रूस की सेना ने यूक्रेन के एक और क्षेत्र पर किया कब्जा, कीव से छीना कुर्स्क क्षेत्र

यूक्रेन पर रूसी सेना का हमला।
Image Source : AP यूक्रेन पर रूसी सेना का हमला।

कीव: रूस ने यूक्रेन को बड़ा झटका देते हुए उससे एक और गांव छीन लिया है। रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेनी की सेना को उसके कुर्स्क क्षेत्र में बचे हुए अंतिम ठिकानों में से एक से खदेड़ दिया है। रूस के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि उसकी सेनाओं ने यूक्रेन की सीमा पर स्थित ओलेशन्या गांव पर कब्जा कर लिया है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘रूसी सेना के ‘उत्तर’ सैन्य समूह की इकाइयों ने सक्रिय आक्रामक अभियानों के दौरान कुर्स्क क्षेत्र के ओलेशन्या गांव को मुक्त करा लिया है।’’

एसोसिएटेड प्रेस इस दावे की तत्काल पुष्टि नहीं कर सका तथा यूक्रेनी अधिकारियों की ओर से भी तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। रूसी सरकारी समाचार एजेंसी तास के अनुसार, रूस अब भी यूक्रेन की सेना को ओलेशन्या से लगभग 11 किलोमीटर दक्षिण में स्थित गोर्नल गांव से बाहर निकालने के लिए संघर्ष कर रहा है। रूसी सुरक्षा एजेंसियों के हवाले से एजेंसी ने बताया, ‘‘रूसी सेना ने अभी तक यूक्रेन के सशस्त्र बलों को गोरनल से बाहर नहीं निकाला है। 

यूक्रेन पर भीषण ड्रोन हमला

ताकि कुर्स्क क्षेत्र को पूरी तरह से मुक्त किया जा सके। बस्ती में भीषण लड़ाई चल रही है।’’ एक अन्य घटनाक्रम में, यूक्रेन की वायुसेना ने दावा किया कि रूस ने शनिवार रात तक ड्रोन और ‘डमी हथियारों’ से 87 महले किये। इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि उसकी वायु रक्षा प्रणालियों ने शुक्रवार रात को यूक्रेन के दो ड्रोन मार गिराये। (एपी) 

Latest World News

टिप्पणियाँ बंद हैं।