बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी, दो मैचों में एक रन, मैच नहीं जीत पाई टीम

बाबर आजम का फ्लॉप शो जारी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी भी उनसे ले ली गई है। अब वे टीम के लिए तीनों फॉर्मेट भी नहीं खेल रहे हैं। उम्मीद की जा रही थी कि पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग में कप्तानी करते हुए वे कुछ नए मुकाम स्थापित करेंगे, लेकिन ना तो उनकी टीम अभी तक एक भी मैच जीत पाई है और ना ही बाबर आजम के बल्ले पर लगी जंग हटने का नाम ले रही है।
पेशावर जाल्मी की कप्तानी कर रहे हैं बाबर आजम
बाबर आजम इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी की ओर से खेल रहे हैं। वे इस टीम के कप्तान भी हैं। लेकिन दो मैच खेलने के बाद भी उनकी टीम का खाता नहीं खुला है। पहले मैच में पेशावर जाल्मी को क्वेटा ग्लेडिएटर ने 80 रनों से हराया और इसके बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 102 रनों से हरा दिया। टी20 क्रिकेट में 80 और 102 रनों की हार बहुत बड़ी मानी जाती है। इसका मतलब ये है कि विरोधी टीम ने करीब करीब एकतरफा मुकाबला जीत लिया है।
मुल्तान सुल्तान को भी पीएसएल में पहली जीत की तलाश
वैसे पीएसएल में खाता तो मुल्तान सुल्तान का भी नहीं खुला है, जिसके कप्तान मोहम्मद रिजवान हैं, लेकिन बड़ी हार के कारण पेशावर जाल्मी का नेट रन रेट भी काफी नीचे चला गया है। बिना कोई मैच जीते, जहां एक ओर मुल्तान सुल्तान का नेट रन रेट इस वक्त माइनस 0.507 का चल रहा है, वहीं पेशावर जाल्मी का माइनस 4.550 का है। यानी टीम अगर यहां से कोई मैच जीत भी जाती है तो भी उसके अंक तालिका में ज्यादा फायदे की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।
बाबर आजम दो मैचों में बना सके हैं केवल एक ही रन
खुद बाबर आजम की बात की जाए तो वे दो मैचों में केवल एक ही रन बना पाए हैं। क्वेट ग्लेडिएटर के खिलाफ मुकाबले में तो बाबर आजम का खाता तक नहीं खुला। इसके बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ मैच में वे केवल एक ही रन बनाकर आउट हो गए। बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी का अगला मुकाबला अब 19 अप्रैल को मुल्तान सुल्तान से होगा। इस टीम का प्रदर्शन भी कुछ खास अब तक नहीं रहा है। लेकिन शून्य अंकों वाली ये टीमें जब आमने सामने होंगी तो कम से कम एक टीम का खाता तो खुल जाएगा।
Latest Cricket News
टिप्पणियाँ बंद हैं।