एक्टर से बना राजनेता, शाहरुख से प्रभास तक को चटाई धूल, 200 करोड़ी 8 फिल्में देकर बना बॉक्स ऑफिस किंग

thalapathy Vijay
Image Source : INSTAGRAM एक्टर से बना नेता।

बीते कई सालों में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में कई पैमाने बदल गए हैं। फिर चाहे वो हिट फिल्म का पैमाना हो या एक्टर की सफलता के ट्रैक रिकॉर्ड का। बॉक्स ऑफिस सफलता के पैमाना भी अब पहले जैसा बिल्कुल नहीं रहा है। हम आज ऐसे दौर में आ गए हैं, जहां फिल्मों का बजट चंद करोड़ में नहीं होता। मेकर्स एक हाई-फाई मेगा बजट फिल्म बनाते हैं, जिसकी लागत ही 300-400 करोड़ पहुंचने लगी है। पहले जहां छोटे बजट में फिल्में बनती थीं और उससे ज्यादा कमाई कर के हिट हो जाती थीं, वहीं अब मेगा बजट होने के चलते ज्यादातर फिल्मों की लागत भी नहीं निकल पाती है। पहले बॉक्स ऑफिस पर अगर कोई फिल्म 100 करोड़ भी कमा लेती थी तो वो सुपर-डुपर हिट या ब्लॉकबस्टर कहलाती थी। अब इस बदलते दौर में ज्यादातर एक्टर एक दो हिट ही दे पाते हैं, लेकिन एक एक्टर इस दौर में भी रेलिवेंट है और वो लगातार 8 सुपरहिट फिल्में दे चुका है। 

तो ये हैं सुपरस्टार

न ये रजनीकांत हैं और न अमिताभ, न ये शाहरुख खान और अक्षय कुमार, आज अगर कोई भी एक्टर बैक टू बैक कई 100 करोड़ी फिल्में दे चुका है तो वो सिर्फ थलापति विजय ही हैं। यही वजह है कि उन्हें असल बॉक्स ऑफिस किंग कहा जाता है। बीते सालों में वो बॉक्स ऑफिस के ओजी गोट बन गए हैं। एक ओर जहां दौर चल पड़ा है 200-300 करोड़ से लेकर 1000-2000 करोड़ की कमाई करने का, वहां थलापति विजय इस पैमाने में भी फिट बैठ रहे हैं। इस सितारे की जो फिल्म सिनेमाघरों में आती है वो सुपरहिट हो जाती है। इनका लॉयल फैन बेस इन्हें देखने के लिए पहुंच जाता है। इनकी एक्टिंग के लोग कायल हैं और इनकी एक झलक के लिए भी तरसते हैं। विजय तमिल सिनेमा के असल बादशाह हैं। 

एक्टिंग छोड़ बने राजनेता

अभिनेता से राजनेता बने थलपति विजय इन दिनों अपने जीवन की नई शुरुआत के चलते चर्चा में हैं। एक्टर ने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने अपनी आखिर की कुछ फिल्में पूरी कर ली हैं और ये अब अपना पूरा वक्त नई पारी को देना चाहते हैं। पॉलिटिक्स में ये पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं और अपने चाहने वालों के बीच पहुंच रहे हैं और जनता के हर राजनीति मुद्दे को जोर-शोर से उछा रहे हैं। विजय ने अपनी पार्टी बनाई है जिसका नाम तमिलगा वेत्री कझगम है। वो खुद इसकी अध्यक्षता कर रहे हैं। 

यहां देखें पोस्ट

हो रही है चर्चा

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने बुधवार को एक्टर के खिलाफ फतवा भी जारी किया है, ये मामला उनकी इफ्तार पार्टी से जुड़ा है। वैसे बता दें, विजय ने ऐलान किया है कि वो अब सिर्फ दो फिल्मों में नजर आएंगे, इसके नाम का ऐलान नहीं हुआ है। एक फिल्म में उनके साथ नानी होंगे। एक्टिंग की इस दुनिया में विजय ने बीते सालों में रजनीकांत और कमल हासन को भी पीछे छोड़ दिया है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में दोनों विजय के आस-पास भी नहीं हैं। करीब 10 सालों से विजय लगातार 200 करोड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे रहे हैं।

विजय का ट्रैक रिकॉर्ड

विजय की जो फिल्में सुपरहिट नहीं भी हुई उन्होंने भी उनके साथी एक्टर की फिल्मों से काफी ज्यादा कमाई की हैं। उदाहरण के लिए उनकी 2022 में रिलीज हुई ‘बीस्ट’ को खराब रिव्यू मिले थे, फिर भी इस फिल्म ने 220 करोड़ रुपये की कमाई की। ये धनुष या सूर्या की किसी भी फिल्म से काफी ज्यादा बेहतर है। साल 2017 से अब तक विजय मुख्य भूमिका में आठ फिल्मों में नजर आए। इन आठ में से चार अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 तमिल फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं। ‘मर्सल’ (210 करोड़ रुपये) ‘सरकार’ (245 करोड़ रुपये), ‘बिगिल’ (285 करोड़ रुपये), ‘मास्टर’ (260 करोड़ रुपये), ‘बीस्ट’ (220 करोड़ रुपये) और ‘वरिसु’ (300 करोड़ रुपये) की कमाई की। साल 2023 में विजय ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी छलांग मारी। साल 2023 में आई ‘लियो’ ने 600 करोड़ की कमाई की, जो सबसे सफल तमिल फिल्म है। वहीं साल 2024 में GOAT (द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) में नजर आए। इस फिल्म ने दुनिया भर में 457 करोड़ की कमाई की थी। अब उनकी अगली दो फिल्मों पर लोगों की नजर है।

Latest Bollywood News

टिप्पणियाँ बंद हैं।