LSG vs CSK: क्या चेन्नई और लखनऊ की टीम में होगा बदलाव, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

LSG vs CSK
Image Source : INDIA TV लखनऊ बनाम चेन्नई

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है। चेन्नई सुपर किंग्स लगातार 5 मैच हार चुकी है। IPL के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला है। यही नहीं, घर पर भी चेन्नई को लगातार 3 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। इससे पहले CSK की टीम को घर में लगातार 3 हार कभी नहीं मिली थी। अब चेन्नई हार के सिलसिले को तोड़ने के इरादे से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ उतरेगी। हालांकि, चेन्नई के लिए नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की गैरमौजूदगी में बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। गायकवाड़ पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं, जिससे टीम की बल्लेबाजी कमजोर हुई है। ऐसे में टीम को गायकवाड़ की जगह तीसरे नंबर पर आने वाले राहुल त्रिपाठी पर अच्छा प्रदर्शन करने का काफी दबाव होगा। टीम को अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से भी अच्छे प्रदर्शन की दरकार होगी।

लखनऊ को लगातार चौथी जीत की तलाश

दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम लगातार चौथी जीत की तलाश में होगी। टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों योगदान दे रहे हैं और यही वजह है कि लखनऊ विजय रथ पर सवार है। फैंस को टीम के कप्तान कप्तान ऋषभ पंत से बेहतर प्रदर्शन होगी। यह देखना भी दिलचस्प होगा चेन्नई के खिलाफ मिचेल मार्श की प्लेइंग इलेवन में वापसी होती है या नहीं। मार्श अपनी बेटी के बीमार होने के कारण पिछले मैच में नहीं खेले थे। 

LSG vs CSK, IPL 2025 मैच डिटेल्स

  • तारीख: 14 अप्रैल 2025
  • समय: 7:30 PM
  • टॉस: 7:00 PM
  • वेन्यू: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
  • कहां देखें: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
  • लाइव स्ट्रीमिंग: जियो हॉटस्टार

दोनों टीमों का स्क्वॉड

लखनऊ सुपर जायंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मारक्रम, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, आकाश दीप, मणिमारन सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, रवि बिश्नोई।

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दूबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम करन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ। 

LSG vs CSK संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), एडेन मारक्रम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, आकाश दीप।

इम्पैक्ट प्लेयर: दिग्वेश राठी

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की संभावित प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।

इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना

Latest Cricket News

टिप्पणियाँ बंद हैं।