विलेन से की शादी, 2 ही साल में टूट गया रिश्ता, अब तक हैं सिंगल ये एक्ट्रेस

usha bachani
Image Source : INSTAGRAM इस डर से अब तक सिंगल ये एक्ट्रेस

टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली वो एक्ट्रेस जिसने हिंदी सिनेमा के मशहूर विलेन से शादी की। वो कोई और नहीं उषा बच्चानी है, जिनकी ये पहली शादी थी, लेकिन एक्टर इसके पहले तीन शादी कर चुके थे और उषा उनकी चौथी पत्नी थी। एक्ट्रेस उषा और महेश आनंद की शादी 2 साल में टूट गई। पहली शादी टूटने के बाद एक्ट्रेस को ऐसा झटका लगा कि उन्होंने कभी दूसरी शादी नहीं की और आज वह बिना बच्चे-पति के जिंदगी बिता रही हैं। उषा बच्चानी बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से लेकर करिश्मा कपूर तक के साथ काम कर चुकी हैं।

इस वजह से अब तक सिंगल है एक्ट्रेस

टीवी और फिल्मों में अपने नेगेटिव रोल के लिए मशहूर उषा बच्चानी ने साल 2000 में बॉलीवुड के खूंखार विलेन महेश आनंद से शादी की थी। हैरान करने वाली बात यह थी कि दोनों का रिश्ता सिर्फ 2 साल में टूट गया। एक्ट्रेस आज अकेले जिंदगी बिता रही हैं, लेकिन महेश ने रशियन महिला लाना से 5वीं शादी की थी। टेलीचक्कर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने दोबारा शादी न करने के बारे में बातचीत की थी। उषा बच्चानी ने खुलासा किया था कि उन्होंने दोबारा शादी क्यों नहीं की। एक्ट्रेस ने कहा, ‘शुरुआती दिनों में मेरा मन था कि मैं दूसरी शादी करूं… रेखा की तरह कपड़े पहनूं, सिंदूर लगाऊं। मगर जब मेरी शादी महेश आनंद के साथ नहीं चल पाई तो मुझे लगा दूसरी शादी भी टूट गई तो मैं खुद को कैसे संभालूंगी… सच बात तो यह है कि इस डर की वजह से हिम्मत ही नहीं हुई दोबारा दूसरी शादी की और बिना शादी के बच्चे ये सब नहीं हो पाता।’

नेगेटिव रोल से इंडस्ट्री में बनाई पहचान

उषा बच्चानी ने टीवी इंडस्ट्री में भी खूब नाम कमाया है। वह ज्यादातर नेगेटिव रोल में ही नजर आई हैं। विलेन के किरदार में उन्हें खूब पसंद भी किया गया। ‘कुंडली भाग्य’, ‘उतरन’, ‘माता की चौकी’ और ‘द्रोपदी’ जैसे सीरियल में उन्होंने कमाल का काम किया है। टीवी शोज के अलावा उषा बच्चानी को आपने ‘दुल्हन हम ले जाएंगे’, ‘दीवाने’, ‘राजू चाचा’, ‘गदर एक प्रेम कथा’, ‘कौन है जो सपनों में आए’ और ‘इश्कजादे’ जैसी कई शानदार फिल्मों में देखा होगा।

टिप्पणियाँ बंद हैं।