Jio ने Airtel और BSNL की बढ़ाई धड़कन, 46 करोड़ ग्राहकों को मिलेगी 98 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग

देश में रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल(Airtel) और वोडाफोन आइडिया(Vi) तीन प्रमुख टेलिकॉम कंपनियां हैं। इनमें से ग्राहकों की संख्या के मामले में जियो नंबर एक पर है। इस समय देशभर में करीब 46 करोड़ से अधिक लोग जियो की सर्विस का फायदा ले रहे हैं। जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों महंगे प्लान्स से राहत देने के लिए एक पोर्टफोलियो में शानदार प्लान जोड़ा है।
रिलायंस जियो अपने यूजर्स को कई तरह के प्लान्स ऑफर करता है जिसमें ओटीटी प्लान्स, जियो फोन प्लान्स, जियो प्राइमा फोन प्लान्स, क्रिकेट ऑफर प्लान्स, डेटा पैक्स, एंटरटेनमेंट प्लान्स जैसी कई सारी कैटेगरी मौजूद हैं। आप अपने बजट और जरूरत के मुताबिक रिचार्ज प्लान्स को चुन सकते हैं। ग्राहकों की सहूलियत के लिए कंपनी ने लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की संख्या भी बढ़ा दी है।
अगर आप 28 दिन वाले प्लान्स से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बता दें कि जियो के पास ऐसा प्लान मौजूद हैं जिसमें लगभग 100 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। मतलब आप सिर्फ एक प्लान लेकर ही 3 महीने से ज्यादा समय के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो सकते हैं।
जियो के सस्ते प्लान से ग्राहकों की हुई मौज
Jio के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह 999 रुपये में आता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 98 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। प्लान में ग्राहकों को 98 दिन तक लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। फ्री कॉलिंग के साथ ही सभी नेटवर्क लिए हर दिन 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं।
सस्ते प्लान में लंबी वैलिडिटी के साथ मिलेंगे कई सारे धांसू ऑफर्स।
डेटा ऑफर के लिहाज से भी जियो का यह प्लान एक बेस्ट प्लान है। अगर आप अधिक डेटा यूज करते हैं तो बता दें कि जियो इसमें ग्राहकों को डेली 2GB डेटा दे रहा है। मतलब आप पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 196GB डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। जियो इस प्लान में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रहा है।
जियो दे रहा है फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन
जियो के सस्ते और किफायती प्लान्स के एडिशनल बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें कंपनी 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। मतलब आप 90 दिन तक मूवीज, वेबसीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। रिचार्ज प्लान के साथ जियो टीवी का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें- म्यांमार: भूकंप के मलबे में दबे लोगों की तलाश करेंगे ‘कॉकरोच’, इस देश की टेक्नोलॉजी से होगी बड़ी मदद
टिप्पणियाँ बंद हैं।