AC Blast की वजह से शख्स की गई जान, गर्मी में इस्तेमाल करने से पहले जान लें क्यों होता है धमाका?

AC Blast in Summer: गर्मी के मौसम ने दस्तक दे दी है। अब धीरे-धीरे एसी का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है। अगर आप भी महीनों से बंद पड़े एसी को फिर से चलाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। आपकी एक गलती से एसी में ब्लास्ट हो सकता है और इससे जान माल का नुकसान तक हो सकता है। दरअसल दिल्ली में एसी ब्लास्ट का एक मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। इसलिए अगर आप भी घर में लगे एसी को चलाने की तैयारी कर रहे हैं या फिर नया एसी खरीदने जा रहे हैं तो आपको सावधान रहना चाहिए।
AC Blast का लेटेस्ट मामला दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके से सामने आया है। यह बड़ा हादसा एसी की एक रिपेयर शॉप में हुआ है। इस ब्लास्ट की वजह से एक शख्स की जान चली गई। घटना में जान गंवाने वाले शख्स की पहचान मोहल लाल के रुप में हुई है। AC Blast का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है जो इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
गर्मी में AC ब्लास्ट के पहले भी आ चुके मामले
बता दें कि एसी ब्लास्ट का यह कोई पहला मामला नहीं है। गर्मी के दिनों में पहले भी कई बार एसी ब्लास्ट की खबरें सामने आई हैं। गर्मी के दिनों में अधिकांश घरों में एयर कंडीशन का इस्तेमाल किया जाता है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसका इस्तेमाल करते हैं। AC अब किसी भी घर का एक जरूरी उपकरण बन चुका है। ऐसे में इसे इस्तेमाल करने से पहले यह जानना या फिर उन कारणों को समझना बहुत जरूरी होता है जिनकी वजह से एसी में ब्लास्ट होता है।
AC ब्लास्ट होने के सबसे बड़े कारण
- आपको बता दें कि एस में ब्लास्ट होने के पीछे कई सारी वजहें होती हैं। इसका एक बड़ा कारण कंप्रेसर का ओवरहीट होना बी होता है।
- चाहे स्प्लिट एसी हो या फिर विंडो एसी, सभी तरह के एसी का सबसे जरूरी पार्ट कंप्रेसर ही होता है और इसे से हमें ठंडक मिलती है। लेकिन कई बार ठीक से मेंटेनेंस न होने की वजह से कंप्रेसर गर्म होकर ब्लास्ट हो जाता है।
- शार्ट शर्किट की वजह से भी एसी में ब्लास्ट हो सकता है इसलिए इस्तेमाल करने से पहले इसके इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स को चेक करना जरूर होता है।
- कई बार हाय वोल्टेज, पॉवर फ्लक्चुएशन की वजह से भी एसी में ब्लास्ट हो जाता है इसलिए अगर आपके यहां पॉवर का फ्लक्चुएशन है तो आपको एसी में स्टैबलाइजर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
- गैस लीकेज की वजह से कंप्रेसर में ब्लास्ट हो सकती है। इसलिए गर्मी में एसी चलाने से पहले एक्सपर्ट को बुलाकर गैस लीकेज जरूर चेक करा लें।
- एयर फिल्टर में गंदगी जमा होने की वजह से कंप्रेशर में जोर पड़ता है। प्रेशर बढ़ने पर एसी में ब्लास्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए समय समय पर आपको एसी की सर्विस जरूरी है।
यह भी पढ़ें- iPhone 14 256GB की औंधे मुंह गिरी कीमत, Amazon का ऑफर देख भूल जाएंगे एंड्रॉयड फोन
टिप्पणियाँ बंद हैं।