आर्ची कॉमिक के नए संस्करण में दिखी होली के जश्न की छाप, पब्लिकेशन की CEO ने जमकर की भारत की तारीफ

न्यूयॉर्क: कॉमिक पुस्तक के नए संस्करण में मशहूर किरदार आर्ची को होली के त्योहार के बारे में जानकारी लेते हुए दिखाया गया है। आर्ची और उसके दोस्त इस पर्व के बारे में बहुत कुछ सीखने की कोशिश करते हैं। ‘आर्ची कॉमिक पब्लिकेशन’ की सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नैन्सी सिल्बरक्लाइट ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि बृहस्पतिवार को जारी 10 पृष्ठ की आर्ची की नई कॉमिक ‘द वर्ल्ड ऑफ बेट्टी एंड वेरोनिका डाइजेस्ट #38’ में होली का जश्न दिखाया गया है। अहम बात यह है कि यह कॉमिक ऐसे में समय में रिलीज की गई जब भारत और दुनिया भर में रंगों का यह त्योहार मनाया जा रहा है।
‘भारत की खूबसूरती को अनुभव किया है’
सिल्बरक्लेइट ने कॉमिक बुक में होली की कहानी को शामिल करने पर कहा, ‘‘इसके पीछे मेरा विचार भारत की खूबसूरती है, जिसे मैंने भारत में अनुभव किया है।’’ ‘डाइजेस्ट’ में, होली पर कहानी का शीर्षक ‘सेलिब्रेशन सरप्राइज’ है, जिसमें आर्ची और उसके प्यारे दोस्त बेट्टी और वेरोनिका होली की मौज-मस्ती और इस दिन बनाए जाने वाले पकवानों की परंपराओं के बारे में सीखते हैं।
सिल्बरक्लेइट ने कही बड़ी बात
सिल्बरक्लेइट ने कहा इस परियोजना का एक और महत्वपूर्ण घटक दिल्ली स्थित ‘वैरायटी बुक डिपो’ के मालिक ओम अरोड़ा को सम्मान देने की उनकी इच्छा है। अरोड़ा को ही आर्ची कॉमिक्स को भारत में लाने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘इतने दशकों तक पूरे भारत में ओम का प्रकाशन ‘द वैरायटी बुक डिपो’ आर्ची के वितरक के तौर पर हमसे जुड़ा हुआ है। ऐसे लगाता है कि हम और वह एक हैं, एक परिवार हैं।’’
सिल्बरक्लाइट ने साझा किए भारत यात्रा के अनुभव
सिल्बरक्लाइट ने भारत में अपनी यात्रा के दौरान होली मनाने के अपने अनुभवों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी कला का भी अनुभव किया है जो भारत की रचनात्मकता का जश्न मनाती है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपनी यात्रा के दौरान मुख्य रूप से नई दिल्ली, पुणे, जयपुर गई जो व्यवसायिक थीं। मैं जानती हूं कि मुझे भारत, इसके लोगों, इसकी जीवंतता और संस्कृति के बारे में बहुत कुछ सीखना है। मैं भारत, खासकर गोवा और ऊटी के बारे में और अधिक जानने के लिए उत्साहित हूं, जिसके बारे में मैंने बहुत सुना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दिल में दो घर हैं: अमेरिका और भारत।’’ सिल्बरक्लाइट ने बताया कि भारत और उसके लोगों के साथ उनकी यात्रा के दौरान जो रिश्ते बने, वही कॉमिक की ‘‘सामग्री’’ हैं जिसे होली पर ‘सेलिब्रेशन सरप्राइज’ की कहानी में बताया गया। (भाषा)
यह भी पढ़ें:
‘सता रहा ट्रंप का डर’, युद्धविराम से पहले ही जेलेंस्की ने पुतिन को भड़का दिया? जानें और क्या कहा
Explainer: ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद सामने आया बलूच आर्मी का बदला रुख, जानिए क्या है समस्या की मूल जड़
Latest World News
टिप्पणियाँ बंद हैं।