‘मेरे साथ सोना होगा…’ ‘किसना’ एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा, सुपरस्टार ने काम के बदले रखी थी समझौते की शर्त
बॉलीवुड में अब तक कई हसीनाएं अपने साथ होने वाले कास्टिंग काउच का खुलासा कर चुकी हैं। अब इस लिस्ट में विवेक ऑबेरॉय की ‘किसना’ फेम एक्ट्रेस ईशा शरवानी का नाम भी जुड़ गया है। ईशा ने कास्टिंग काउच का जिक करते हुए बताया कि उन्हें सुपरस्टार ने साथ में सोने के लिए कहा गया था।
टिप्पणियाँ बंद हैं।