सिर्फ 7 साल में 4 गुना से भी ज्यादा हुआ पैसा, इन स्कीम्स में SIP करने वाले निवेशक हुए मालामाल

क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड में 7 साल पहले शुरू किया गया SIP निवेश का पैसा 23.22 प्रतिशत XIRR के साथ अभी तक 3.41 गुना हो चुका है। इस स्कीम में 7 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की एसआईपी की कुल वैल्यू आज 28,64,400 रुपये हो चुकी है।

टिप्पणियाँ बंद हैं।