रीना दत्ता के पिता की प्रेयर मीट के लिए पहुंचे आमिर खान, इमरान-जुनैद के साथ मौजूद रहा पूरा परिवार

रीना दत्ता के पिता का बीते दिनों निधन हो गया था। शनिवार को रीना दत्ता के घर प्रेयर मीट रखी गई। इस प्रेयर मीट में आमिर खान और उनका परिवार शामिल हुआ। आमिर खान के साथ उनके भांजे इमरान खान भी नजर आए।

टिप्पणियाँ बंद हैं।