दुबई की शहजादी ने पति को Instagram पर दिया “दुनिया का सबसे प्यारा तलाक”, UAE के PM शेख मो. बिन राशिद की हैं बेटी
यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की खूबसूरत बेटी और दुबई की शहजादी ने अपने पति को दुनिया का सबसे प्यारा तलाक देकर हंगामा मचा दिया है। इंस्टाग्राम पर तलाक देते उन्होंने लिखा-“मेरे प्यारे पति, आप दूसरे सहयोगियों के साथ व्यस्त रहते हैं। इसलिए मैं आपको तलाक देती हूं। आप अपना ध्यान रखना” आपकी पूर्व पत्नी।
टिप्पणियाँ बंद हैं।