OTT ऐप्स ने बढ़ाई DTH ऑपरेटर्स की टेंशन, लाखों यूजर्स हुए कम
OTT के बढ़ते प्रचलन और मोबाइल इंटरनेट यूजर्स की बढ़ती संख्यां ने DTH प्लेयर्स के लिए चुनौती खड़ी कर दी है। हाल में आए TRAI की रिपोर्ट की मानें तो पिछले वित्त वर्ष भारत में DTH यूजर्स की संख्यां में भारी गिरावट देखी गई है। DTH इस्तेमाल करने वाले लाखों यूजर्स कम हो गए हैं।
टिप्पणियाँ बंद हैं।