6000mAh बैटरी, 256GB बैटरी के साथ Realme 14T हुआ लॉन्च, कम कीमत में आया धांसू फोन

चीन की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी की तरफ से भारत में एक नया धमाका कर दिया गया है। रियलमी ने भारतीय बाजार में Realme 14T 5G को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कम दाम में एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स दिए हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।
अगर आप बहुत अधिक स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और बार बार चार्जिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है तो Realme 14T 5G आपकी टेंशन खत्म कर सकता है। रियलमी ने इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है जिससे आप एक बार फुल चार्ज करके पूरा दिन आपना काम चला सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें अब तक का सबसे ब्राइटेस्ट डिस्प्ले भी उपलब्ध कराया है।
अफोर्डेबल प्राइस में हुआ लॉन्च
आपको बता दें कि रियलमी ने Realme 14T 5G को दो वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है। इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ और दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। 128GB वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं 256GB वाले वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 19,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इस स्मार्टफोन के साथ आपको सर्फ ग्रीन, लाइटिंग पर्पल और ऑब्सडियन ब्लैक कलर ऑप्शन मिलता है।
अगर आप इसे खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इसमें लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को तगड़ा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। Realme 14T 5G को अगर आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदते हैं तो आपको 1000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और 2000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल जाएगा। इस स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है।
Realme 14T 5G के स्पेसिफिकेशन्स
- Realme 14T 5G में कंपनी ने 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है जिसमें एमोलेड पैनल दिया गया है।
- स्मूथनेस के लिए कंपनी ने डिस्प्ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। इसके साथ ही डिस्प्ले में 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी मिलती है।
- मल्टी टास्किंग और गेमिंग जैसे काम के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर दिया गया है।
- स्मार्टफोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की बड़ी स्टोरेज दी गई है।
- रियलमी ने इसमें 10GB तक की वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी दिया है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करता है।
- इसमें आपको 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- Realme 14T 5G में कंपनी ने IP66, IP68 और IP69 की रेटिंग दी है।
यह भी पढ़ें- अमेरिकी बाजार में अब बिकेंगे सिर्फ ‘Made in India’ आईफोन, Apple ड्रैगन को देगा बड़ा झटका
टिप्पणियाँ बंद हैं।