4 गर्लफ्रेंड, 2 पत्नियां और लाखों लड़कियां दीवानी, फिर भी बेऔलाद रहा सुपरस्टार, शाहरुख खान मानते थे गुरू

Dilip Kumar
Image Source : INSTAGRAM दिलीप कुमार

बॉलीवुड में अब तक के सबसे बड़े सुपरस्टर्स की बात की जाएगी तो दिलीप कुमार का नाम सबसे पहले आएगा। धर्मेंद्र से लेकर अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान तक सभी बॉलीवुड सितारे दिलीप कुमार को अपना गुरु मानते रहे। अपनी जिंदगी में एक्टिंग को मिसाल बनाने वाले अभिनेता दिलीप कुमार की दीवानगी 4 दशक तक बॉलीवुड में छाई रही। 4 गर्लफ्रेंड, 2 पत्नियां और लाखों दीवानी लड़कियों के बावजूद भी दिलीप कुमार का कोई बच्चा नहीं हुआ। लेकिन कम ही लोग इसके पीछे की वजह जानते हैं। इस खबर में हम आपको बताते हैं कि ये सिनेमा का सरताज क्यों बिना अपनी आनुवांशिक विरासत छोड़े ही इस दुनिया को अलविदा कह गया। 

99 साल की जिंदगी में खड़ी कर दी फिल्मी दुनिया

11 दिसंबर 1922 को भारत के पेशावर (वर्तमान पाकिस्तान) में जन्मे दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था। दिलीप कुमार के पिता फल बेचा करते थे। दिलीप ने अपनी स्कूलिंग देओलाली में की और ग्रेजुएशन मुंबई से किया। पढ़ाई के बाद दिलीप कुमार ने पुणे की आर्मी कैंटीन में काम करना शुरू कर दिया। ये वो दौर था जब भारत में आजादी की लड़ाई चल रही थी। यहां एक मीटिंग के दौरान दिलीप कुमार ने भारत की आजादी के सिपाहियों के सामने ऐसी स्पीच दी कि अंग्रेज घबरा गए और उन्हें कैंटीन से बाहर निकाल फेंका। इसके बाद दिलीप कुमार रोजगार तलाशने लगे और इसी दौरान उनकी मुलाकात बॉलीवुड एक्ट्रेस देविका रानी से हुई। देविका ने दिलीप कुमार की कला परखी और 1200 रुपयों की तनख्वाह पर नौकरी पर रख लिया। दिलीप कुमार को फिल्मी दुनिया की कोई समझ नहीं थी और न ही उन्होंने कोई फिल्म देख रखी थी। लेकिन 1200 रुपयों की मोटी तनख्वाह के लिए उन्होंने नौकरी ज्वाइन कर ली। इसके बाद शुरू हुआ सिनेमा का सफर।

पहली 2 फिल्मों में खूब हुई आलोचना

दिलीप कुमार ने प्रोडक्शन्स में दूसरे काम किए और सिनेमा की बारीकियों को करीब से जाना। इसके बाद खुद भी एक्टर बनने का फैसला लिया। साल 1944 में दिलीप कुमार की पहली फिल्म ‘ज्वार भाटा’ रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इतना ही नहीं ये फिल्म साल की छटवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। लेकिन लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई। इतना ही नहीं फिल्म क्रिटिक्स ने इसकी आलोचना की और बुरी बातें लिखीं। फिर भी दिलीप कुमार की किस्मत के सितारे चमकने लगे थे और उनकी फिल्मों में अभिनय की बारीकियां देख लोग दंग रहने लगे। साल 1948 में पहली बार भगत सिंह की जिंदगी पर फिल्म बनाई और नाम रखा ‘शहीद’। ये वो फिल्म थी जिसने दिलीप कुमार को सुपरस्टार बनाया और उनके जहीन दिमाग की झलकियां दिखाईं। बस यहीं से जन्मा एक सुपरस्टार अपने मरते दम तक सिनेमा का सरताज बना रहा। 

सभी सुपरस्टार मानते थे गुरु

दिलीप कुमार ने अपने करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और हमेशा के लिए लेजेंड बन गए। बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने एक बार कहा था, ‘अगर कोई सच्चा लेजेंड बॉलीवुड में जन्मा है तो दिलीप साहब थे।’ ‘गंगा जमुना’, ‘देवदास’, ‘शक्ति’ और ‘लीडर’ जैसी दर्जनों फिल्मों में अपनी कला के रंग दिखाने वाले दिलीप कुमार को बॉलीवुड के सभी स्टार्स ने अपना एक्टिंग का गुरु माना। धर्मेंद्र से लेकर शाहरुख खान तक सभी सुपरस्टार दिलीप कुमार के कदमों पर चलने की कोशिश करते रहे। दिलीप कुमार का फिल्मी करियर जितना शानदार था उतनी ही निजी जिंदगी भी बेहतरीन रही। 

4 गर्लफ्रेंड्स, 2 पत्नियां और लाखों दीवानी लड़कियां

दिलीप कुमार के अभिनय के साथ उनके खूबसूरत लुक की दीवानगी भी लड़कियों के दिलों में गुदगुदी पैदा किया करती थी। दिलीप कुमार की जिंदगी में प्रेमिकाओं की कोई कमी नहीं रही। दिलीप कुमार के समय की ज्यादातर हीरोइन्स भी उन पर मरा करती थीं। साल 1948 में दिलीप कुमार को कामिनी कौशल से प्यार हो गया था। दोनों कुछ समय तक रिलेशनशिप में रहे। अपने सारे अफेयर्स की जिक्र दिलीप कुमार ने अपनी बॉयोग्राफी में भी किया है। इसके बाद मधुबाला से भी दिलीप कुमार का अफेयर रहा। 4 से ज्यादा गर्लफ्रेंड और 2 पत्नियों के बाद भी दिलीप कुमार की कोई संतान नहीं रही। इसका जिक्र भी दिलीप कुमार ने अपनी बायोग्राफी में किया है। साल 1966 में दिलीप कुमार ने सायरा बानों से शादी रचाई थी। साल 1981 में भी दिलीप कुमार ने आसमा रहमान नाम की लड़की से प्यार किया और दूसरी शादी भी रचा ली थी। लेकिन दोनों ही शादियों से उनकी कोई संतान नहीं हुई और बिना आनंवांशिक विरासत के ही दिलीप कुमार इस दुनिया को साल 2021 में अलविदा कह गए। लेकिन आज भी दिलीप कुमार की फिल्मों की विरासत उनकी मौजूदगी की याद दिलाती हैं। 

Latest Bollywood News

टिप्पणियाँ बंद हैं।