30 साल में कितना बदल गई शाहरुख खान की ‘ऐना’, टेढ़े-मेढ़े दात देख फैंस ने किया पहचानने से भी इंकार

शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी हां कभी न’ तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में ऐना का किरदार था, जिसके प्यार में शाहरुख खान लट्टू हुए फिरते नजर आए थे। अब 30 सालों बाद ऐना काफी बदल गई हैं, यहां तक की उन्हें फैंस पहचान नहीं पा रहे।

टिप्पणियाँ बंद हैं।