276 रुपये पर पहुंचा इस IPO का GMP, निवेशकों में मची भगगड़, 213 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब

केआरएन हीट एक्सचेंजर अपने आईपीओ के जरिए 341.95 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। जिसके लिए कंपनी ने प्रत्येक शेयर के लिए 209 रुपये से 220 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। रिटेल निवेशकों को एक लॉट के लिए कम से कम 14,300 रुपये निवेश करने होंगे, इस राशि में उन्हें 65 शेयर अलॉट किए जाएंगे।

टिप्पणियाँ बंद हैं।