24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा iQOO 11s 5G स्मार्टफोन, 200W मिलेगी फास्ट चार्जिंग
iQOO 11s 5G Smartphones: जुलाई के महीने में मानसून की वजह से जितनी तेज बारिश हो रही है उतनी ही तेजी से इस महीने स्मार्टफोन भी लॉन्च होने जा रहे हैं। पहले 10 दिन में ही करीब 6 से 7 स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। iQOO ने भी अपना फ्लैगशिप प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। iQOO अपना iQOO 11s स्मार्टफोन भारत में 4 जुलाई को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा दिया है।
iQOO 11s में ग्राहकों को तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। iQOO का यह नया मॉडल मार्केट में मौजूद कई स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देने वाला है। हाल ही में कंपनी की तरफ से यह कंफर्म किया गया था कि iQOO 11s में 16GB तक की LPDDR5x रैम मिलेगी। परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए कंपनी इसमें UFS 4.0 का भी सपोर्ट मिलेगा।
वर्चुअल रैम का भी मिलेगा ऑप्शन
iQOO 11s की सबसे खास बात यह है कि आप इसमें आपक 8GB तक की वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है। यानी आपको इसमें कुल 24GB रैम मिल जाती है। आइए जानते हैं कि इसमें आपको क्या क्या फीचर्स मिलते हैं…
- iQOO 11s में 6.78 इंच की 2k एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। डिस्प्ले में 144Hz का रिफ्रेशरेट दिया गया है।
- iQOO लेटेस्ट स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 का प्रोसेसर दे सकती है।
- लीक्स की मानें तो iQOO 11s एंड्रॉयड 13 पर आउड ऑफ द बॉक्स रन करेगा।
- iQOO 11s में आपको रैम मेमोरी और स्टोरेज के 4 ऑप्शन मिल सकते हैं।
- इसमें 12GB + 256GB, 16GB + 256GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB स्टोरेज मिलेगी। कंपनी इस स्मार्टफोन को तीन कलर ब्लैक, व्हाइट और ब्लू वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है।
- iQOO 11s का प्राइमरी कैमरा 50 MP का हो सकता है।
- स्मार्टफोन की बैटरी को फास्ट चार्ज करने के लिए इसमें 200W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Vodafone Idea 3 महीने के लिए फ्री में दे रहा है Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन
टिप्पणियाँ बंद हैं।