2 लाख रुपये तक पहुंच सकती है iPhone की कीमत, ट्रंप सरकार के टैरिफ का पड़ सकता है बड़ा असर

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कई सारे देशों के लिए अलग-अलग नए रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया है। अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं और भविष्य में नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल ट्रंप के नए टैरिफ की वजह से आईफोन्स के दाम में बढ़ सकते हैं।
दरअसल चीन एप्पल के सबसे बड़े मैन्यूफैक्चरिंग देशों में से एक है। चीन पर पहले से ही अमेरिका ने 20% टैरिफ लगा रखा है और अब ट्रंप सरकार ने चीन पर 34 पर्सेंट का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। यह ट्रंप सरकार इस टैरिफ को लागू रखती है तो आईफोन्स की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बताया जा रहा है नई टैरिफ नीति की वजह से आने वाले समय में आईफोन्स की कीमत 2000 डॉलर के पार तक पहुंच सकती है।
कीमत में हो सकती है भारी बढ़ोतरी
रॉयटर्स के मुताबिक iPhone 16 के बेस वेरिएंट की किमत अमेरिका में फिलहाल अभी 799 रुपये डॉलर है। इसकी कीमत में 43% तक की बढ़ोतरी हो सकती है जिसके बाद यह 1142 डॉलर में उपलब्ध हो सकता है। वहीं अमेरिकी बाजार में iPhone 16 Pro Max की कीमत अभी 1599 डॉलर है लेकिन इसकी कीमत भविष्य में बढ़कर 2300 डॉलर तक पहुंच सकती है।
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में भी चीन पर टैरिफ लगाए थे, हालांकि उस समय उन्होंने Apple को राहत दी थी लेकिन, इस बार ऐसा नहीं है। ऐसे में अगर नए टैरिफ लागू रहते हैं तो हो सकता है कि Apple आईफोन्स की कीमतों में बढ़ोतरी करे। अगर वह आईफोन्स की कीमत में बढ़ोतरी नहीं करता तो नई लागत को खुद ही सहन करना होगा। बताया जा रहा है टैरिफ लागू होने के बाद आईफोन प्रोडक्शन की कुल लागत में 43 की वृद्धि होने की संभावना है।
कंपनी ने चीन-भारत से मंगाए आईफोन
Apple चीन के साथ साथ भारत में भी आईफोन को मैन्यूफैक्चर करता है। नए टैरिफ लागू रहने के बाद अमेरिका को अपने होम मार्केट में भी आईफोन की कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि टेक जायंट ने नए टैरिफ आने से पहले मार्च के महीने में चीन और भारत समेत कई देशों से प्लेन में भर-भर के आईफोन्स मगाकर स्टॉक तैयार किया गया हैं। यही वजह है कि अभी बाजार में आईफोन्स की कीमतें नहीं बढ़ाई गई हैं।
यह भी पढ़ें- भारत का बना दबदबा, अमेरिका को ही धड़ल्ले से बेच रहा उसी का iPhone
टिप्पणियाँ बंद हैं।