19 मार्च से YouTube लागू करने जा रहा है नए नियम, सावधान हो जाएं ऐसे क्रिएटर्स

illegal gambling ads India, online casino YouTube rules, Digital India Foundation gambling report
Image Source : फाइल फोटो पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब जल्द लागू करेगा नए नियम।

यूट्यूब लगातार अपने प्लेटफॉर्म के नियम को सख्त करता जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने प्लेटफॉर्म से करीब 9.5 मिलियन से अधिक वीडियो को डिलीट कर दिया है। यूट्यूब ने ये वीडियो कंटेंट वॉइलेशन की वजह से डिलीट किए हैं। अब कंपनी ने क्रिटर्स के लिए एक और बड़ा अलर्ट जारी कर दिया है। 

यूट्यूब की तरफ से ऐलान किया गया है कि ऑनलाइन गैंबलिंग कंटेंट क्रिएट करने वाले क्रिएटर्स पर सख्ती होने वाली है। कंपनी ने ऐलान किया है जो क्रिएटर्स अनसर्टिफाइड गैंबलिंग ऐप्स या फिर वेबसाइट को प्रमोट करने संबंधी वीडियो क्रिएट करेंगे उन्हें प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया जाएगा। 

ब्लॉक होंगे अकाउंट

इसके यूट्यूब ने यह भी घोषणा की कि जो क्रिएटर्स अपने कंटेंट में गूगल से अनअप्रूव्ड गैंबलिंग सर्विस का लोगो या फिर उनका लिंक दिखाते हैं तो ऐसे अकाउंट को ब्लॉक भी किया जाएगा। यूट्यूब ने कहा कि इस फैसले से केसिनो गेम्स और ऐप्स समेत गैंबलिंग कंटेंट बनाने वाले क्रिएटर्स बड़ी मात्रा में प्रभावित होंगे लेकिन युवा दर्शकों के भविष्य को सेफ रखने के लिए यह एक जरूरी कदम हैं।

19 मार्च से लागू होगा नया नियम

गैंबलिंग कंटेंट को प्रमोट करने वाले वीडियो के खिलाफ नए नियम को यूट्यूब 19 मार्च से लागू करेगा। बता दें कि अब यूट्यूब गैंबलिंग साइट्स या ऐप्स को प्रमोट करने वाले वीडियो पर यूट्यूब एज रेस्ट्रिक्शन भी लगाएगा। ऐसा कोई भी वीडियो साइन आउट यूजर्स और 18 साल से कम उम्र के यूजर्स को नहीं दिखाए जाएंगे। अगर कोई क्रिएटर किसी गैंबलिंग से गांरटी के साथ रिटर्न मिलने का दावा करता हुआ पाया गया तो उसे तुरंत प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा।

YouTube ने डिलीट किए लाखो वीडियो

आपको बता दें कि यूट्यूब की तरह से हाल ही में उनकी कॉन्टेंट पॉलिसी के खिलाफ बनाए गए करीब 9 लाख से ज्यादा वीडियो को डिलीट कर दिया गया है। डिलीट किए वीडियो में से सबसे ज्यादा वीडियो भारतीय क्रिएटर्स के डिलीट किए गए। करीब 3 मिलियन से अधिक वीडियो भारतीय क्रिएटर्स के थे जिन्हें डिलीट किया गया। बता दें कि पॉलिसी का उल्लंघन न हो इसको जानने के लिए अब यूट्यूब अपने प्लेटफॉर्म में AI बेस्ड सिस्टम का इस्तेमाल कर रहा है। वीडियो हटान के साथ ही यूट्यूब ने करीब 4.8 मिलियन चैनल्स को भी रिमूव कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 256GB में 50000 रुपये की बंपर छूट, Flipkart ने 56% की कर दी कटौती

टिप्पणियाँ बंद हैं।