सेंसेक्स टॉप-10: रिलायंस, HDFC, बजाज फाइनेंस के निवेशक हुए मालामाल, टीसीएस, SBI और आईटीसी ने दिया झटका
सेंसेक्स टॉप-10: समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 32,639.98 करोड़ रुपये बढ़कर 13,25,090.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारती एयरटेल ने सप्ताह के दौरान 31,003.44 करोड़ रुपये जोड़े और इसकी बाजार हैसियत 9,56,205.34 करोड़ रुपये हो गई।
टिप्पणियाँ बंद हैं।