सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून पर की सुनवाई, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कही ये बात

Supreme Court hearing on Waqf Act 2025 Maulana Khalid Rashid Firangi Mahali said this
Image Source : INDIA TV मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली

सुप्रीम कोर्ट ने आज वक्फ संसोधन विधेयक के मामले पर सुनवाई की। इस मामले पर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, ‘वक्फ संशोधन कानून 2025 के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में जो सुनवाई हुई है, वह बहुत ही सकारात्मक पहलू पर हुई है। जिस तरीके से कोर्ट ने अपने ऑब्जर्वेशन पर कहा कि मुल्क के कानून और संविधान के आधार पर ही कोर्ट इसे परखेगा। इससे यह बात जाहिर होती है कि संविधान ने हमें और आपको जो धार्मिक स्वतंत्रता की आजादी दी है अनुच्छेद 25 के तहत। साथ ही अपने धार्मिक मामलों से संबंधित काम काज की आजादी है, उम्मीद है वह वैसे ही रहेगी।’

क्या बोले खालिद रशीद फिरंगी महली

उन्होंने आगे बताया कि कोर्ट ने आगे कहा कि जो वक्फ प्रॉपर्टीज नोटिफाई है, उसे नोटिफाई न किया जाए। साथ ही बोर्ड में मुस्लिम मेंबर्स ही होने चाहिए। इस ऑब्जर्वेशन से ये बात जाहिर हुई है कि जब भी फैसला आएगा तो इंसाफ होगा। साथ ही दूसरे धर्मों के साथ-साथ मुसलमानों को अपने धार्मिक मामलों के काम काज की स्वतंत्रता रहेगी। 

Latest India News

टिप्पणियाँ बंद हैं।