शादी के 9 साल बाद अलग हुआ ये टीवी कपल, लंबा-चौड़ा पोस्ट कर कही ये बात

mugdha chaphekar ravish desai divorce
Image Source : INSTAGRAM मुग्धा चाफेकर और रवीश देसाई का हुआ तलाक

टीवी इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर और रवीश देसाई ने एक पोस्ट शेयर करते हुए तलाक का ऐलान कर दिया है। 2014 में टेलीविजन शो ‘सतरंगी ससुराल’ के सेट पर मिले इस जोड़े को प्यार हो गया और दिसंबर 2016 में मुंबई में शादी के बंधन में बंध गए। शादी के 9 साल बाद, अब कपल ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने-अपने रास्ते पर चलने का फैसला किया है और यह भी बताया कि उनका तलाक एक साल पहले हो चुका है, लेकिन उस वक्त ये बताने का सही समय नहीं था।

1 साल बाद हुआ तलाक का खुलासा

शनिवार को रवीश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक आधिकारिक बयान शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने दिल का हाल लिखा हुआ था, ‘काफी चिंतन और विचार के बाद, मुग्धा और मैंने अपने-अपने रास्ते पर चलने के लिए शादी के 9 साल बाद अलग होने का फैसला किया है। हमें तलाक लिए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है। लेकिन हम हमेशा अच्छे दोस्त रहने वाले हैं।’ एक्टर ने आगे कहा, ‘हम अपने फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे हमें प्राइवेसी दे क्योंकि हम दोनों को ठीक होने में थोड़ा समय लगेगा। कृपया किसी भी झूठी कहानी और बयान पर विश्वास न करें। आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।’

मुग्धा-रवीश की प्रोफेशनल लाइफ

मुग्धा चाफेकर को टेलीविजन सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ से प्राची मेहरा कोहली के किरदार से पहचान मिली थी और रणबीर कोहली की भूमिका निभाने वाले कृष्णा कौल के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों काफी पसंद आई। रवीश देसाई कई सीरियल के अलावा फिल्मों और सीरीज में भी नजर आ चुके हैं  ‘मेड इन हेवन’, ‘शी’ (सीजन 2) और ‘स्कूप’ शामिल हैं। वह टेलीविजन शो ‘ये है आशिकी’ में काम कर चुके हैं। उन्हें आखिरी बार विजय 69 में देखा गया था, जिसमें अनुपम खेर, चंकी पांडे और मिहिर आहूजा जैसे कलाकार थे। इसमें रवीश ने अभिमन्यु की भूमिका निभाई थी।

टिप्पणियाँ बंद हैं।