लंबे समय बाद फिर लौट रही एक्टर-डायरेक्टर की सुपरहिट जोड़ी, पहले भी 3 बार रच चुके हैं इतिहास, कर दिया ऐलान

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की जोड़ी बॉलीवुड को बेहतरीन फिल्में दे चुकी है। दोनों की जोड़ी ने सत्या, शूल और कौन जैसी फिल्मों में कमाल किया है। अब ये एक्टर-डायरेक्टर की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर वापसी कर रही है। मनोज बाजपेयी और रामगोपाल वर्मा जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ में नजर आने वाले हैं। रामगोपाल वर्मा ने गुरुवार को इसका ऐलान कर दिया है।
रामगोपाल वर्मा ने खुद किया ऐलान
अपने एक्स हैंडल पर राम गोपाल वर्मा ने लिखा, ‘सत्या, कौन और शूल के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं और बाजपेयी मनोज एक बार फिर एक हॉरर कॉमेडी के लिए साथ आ रहे हैं। एक ऐसी शैली जो हम दोनों में से किसी ने नहीं की। मैंने हॉरर, गैंगस्टर, रोमांटिक, राजनीतिक ड्रामा, एडवेंचर कैपर्स, थ्रिलर आदि फिल्में की हैं, लेकिन कभी हॉरर कॉमेडी नहीं की। फिल्म का नाम पुलिस स्टेशन में भूत है, टैग लाइन है, आप मरे हुओं को नहीं मार सकते। जब डर लगता है तो हम पुलिस के पास भागते हैं, लेकिन जब पुलिस डर जाएगी तो वे कहां भागेंगे? कहानी का विचार एक घातक मुठभेड़ में हत्या के बाद एक पुलिस स्टेशन एक प्रेतवाधित स्टेशन बन जाता है, जिससे सभी पुलिसकर्मी गैंगस्टरों के भूतों से बचने के लिए डर के मारे भागते हैं। अत्याधुनिक वीएफएक्स, रोंगटे खड़े कर देने वाले डरावने प्रभावों के साथ, पुलिस स्टेशन में भूत एक मजेदार फिल्म होगी।’
फैमिली मैन के सीजन-3 में दिखेंगे मनोज बाजपेयी
मनोज जल्द ही फैमिली मैन सीजन 3 में नजर आएंगे। पिछले साल जब सीजन 3 की आधिकारिक घोषणा की गई थी, तो फैन्स खुश हो गए थे। साथ ही कलाकारों में प्रशंसित अभिनेता जयदीप अहलावत को भी शामिल किया गया था। अब मनोज बाजपेयी ने सीरीज की रिलीज के बारे में एक बड़ा अपडेट दिया है। मनोज ने ओटीटी प्ले से कहा, ‘जो पहले से ही बाहर है, उससे ज्यादा कुछ नहीं लेकिन द फैमिली मैन सीजन 3 इस साल नवंबर में रिलीज हो रहा है। आपने पहले ही खबरों में सुना होगा कि शो में एक नया स्टार भी जुड़ा है। हमने दो साल पहले जयदीप अहलावत को कास्ट किया था और उन्होंने पाताल लोक सीजन 2 के साथ बहुत अच्छा काम किया है। हमारी किस्मत से वह द फैमिली मैन के सीजन 3 में हैं। यह सीजन बहुत बड़ा और बहुत खूबसूरत है।’ फैमिली मैन के सीजन 3 में प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा सहित प्रमुख मूल कलाकारों को वापस लाने की उम्मीद है।
Latest Bollywood News
टिप्पणियाँ बंद हैं।