रोहित शर्मा और विराट कोहली में छिड़ी है दिलचस्प जंग, किंग के पास हिटमैन का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

रोहित शर्मा और विराट कोहली इस वक्त आमने सामने हैं। दोनों आईपीएल में अलग अलग टीमों से खेल रहे हैं। हालांकि अब दोनों ही अपनी अपनी टीमों के कप्तान नहीं हैं, लेकिन फिर भी उनकी टीम की पहचान रोहित और कोहली से ही हैं। इस बीच आईपीएल के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच एक दिलचस्प जंग चल रही है। वैसे तो इस मामले में अभी हिटमैन यानी रोहित शर्मा आगे हैं, लेकिन किंग कोहली के पास मौका है कि वे आगे निकल जाएं। क्या जल्द ही ऐसा होगा, ये देखना होगा।
आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा
आईपीएल के इतिहास की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज तो क्रिस गेल हैं। जिन्होंने 357 छक्के जड़े हैं। उनका रिकॉर्ड तोड़ना या फिर उनकी बराबरी करना मुश्किल काम है। इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा आईपीएल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं। रोहित ने अब तक 256 आईपीएल पारियां खेलकर 282 छक्के ठोकने का काम किया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने 248 आईपीएल पारियां खेलकर अब तक 278 सिक्स लगा दिए हैं।
विराट कोहली के पास रोहित शर्मा को पीछे करने का मौका
रोहित शर्मा तो सिक्सर किंग के नाम से जाने ही जाते हैं। वे किस बॉल पर कब छक्का ठोक दें, किसी को पता नहीं होता, लेकिन विराट कोहली को लेकर ऐसा नहीं है, वे जमीन स्ट्रोक के लिए ज्यादा जाने जाते हैं, लेकिन विराट कोहली आईपीएल में इस वक्त ओपनिंग कर रहे हैं और जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वे सिक्स लगाने में जरा सा भी नहीं हिचकिचाते। यही वजह है कि वे रोहित शर्मा से ज्यादा पीछे नहीं हैं। विराट कोहली को रोहित शर्मा को पीछे करने के लिए यहां से केवल 5 ही छक्के और लगाने हैं, जो ज्यादा बड़ा काम नहीं है। रोहित शर्मा का बल्ला इस बार आईपीएल में वैसे भी ज्यादा चल नहीं नहीं रहा, वहीं विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।
एमएस धोनी इस लिस्ट में शामिल
विराट कोहली के पास मौका है कि वे रोहित शर्मा से ज्यादा सिक्स लगाकर आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लें। अब चलिए एक नजर तीसरे नंबर के बल्लेबाज पर भी डाल लीजिए, वे है एमएस धोनी। जो अब तक 234 आईपीएल पारियों में 259 सिक्स लगा चुके हैं। जहां एक ओर रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी अपनी टीमों के लिए पारी का आगाज करते हैं, वहीं एमएस धोनी काफी नीचे खेलने के लिए आते हैं। ऐसे में इस बात की संभावना काफी कम है कि एमएस धोनी इन दोनों ही बल्लेबाजों को पीछे कर पाएंगे।
Latest Cricket News
टिप्पणियाँ बंद हैं।