राजस्थान की सबसे ज्यादा मशहूर और खूबसूरत जगह, जरूर बनाएं इन जगहों को एक्सप्लोर करने का प्लान

क्या आप जानते हैं कि 30 मार्च के दिन को राजस्थान दिवस के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में घूमने की एक से बढ़कर एक जगह हैं। इन जगहों को एक्सप्लोर कर आपको इस राज्य के रोचक इतिहास के बारे में काफी कुछ जानने का मौका मिलेगा। अगर आपको ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करने का शौक है, तो आपके लिए राजस्थान में स्थित अलग-अलग शहर एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।
Related Stories
एक्सप्लोर कर सकते हैं उदयपुर-जयपुर
उदयपुर को झीलों के शहर के नाम से भी जाना जाता है। उदयपुर में स्थित सिटी पैलेस, सज्जनगढ़ किला, पिछोला झील, फतेह सागर झील, एकलिंग मंदिर और विंटेज कार म्यूजियम जैसी जगह, टूरिस्ट्स की अच्छी खासी तादाद को काफी ज्यादा आकर्षित करती हैं। इसके अलावा राजस्थान के जयपुर में भी घूमने की बहुत जगह हैं। आमेर किला से लेकर हवा महल तक, जंतर मंतर से लेकर बिड़ला मंदिर तक, आप बहुत कुछ एक्सप्लोर कर सकते हैं।
बना सकते हैं माउंट आबू जाने का प्लान
अगर आप राजस्थान में स्थित उदयपुर और जयपुर को एक्सप्लोर कर चुके हैं, तो आप इस बार माउंट आबू को एक्सप्लोर करने का प्लान बना सकते हैं। माउंट आबू की नक्की झील और दिलवाड़ा जैन मंदिर को अपनी ट्रैवलिंग लिस्ट में जरूर शामिल करें। आप अपने पूरे परिवार के साथ या फिर दोस्तों के साथ माउंट आबू जा सकते हैं।
एक्सप्लोर कर सकते हैं जोधपुर-जैसलमेर
राजस्थान में स्थित जोधपुर भी बेहद खूबसूरत शहर है। जोधपुर को ब्लू सिटी के नाम से भी जाना जाता है। जोधपुर में मेहरानगढ़ किला, उम्मेद भवन पैलेस, मंडोर गार्डन और जसवंत थड़ा जैसी जगहों को एक्सप्लोर किया जा सकता है। इसके अलावा राजस्थान में स्थित जैसलमेर भी इस राज्य की पॉपुलर जगहों में से एक है। स्वर्ण नगरी के नाम से मशहूर जैसलमेर में जैसलमेर किला, पटवों की हवेली, सैम सैंड ड्यून्स और बड़ा बाग जैसी जगहों को एक्सप्लोर किया जा सकता है।
Latest Lifestyle News
टिप्पणियाँ बंद हैं।