ये हैं बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टारकिड, अपनी दम पर बने सुपरस्टार, तलाक के बाद दे चुके हैं 380 करोड़ की एलिमनी

Hrithik Roshan
Image Source : INSTAGRAM ऋतिक रोशन

नेपोटिज्म पिछले कुछ सालों से चर्चा का विषय बना है। हालांकि ये आज से नहीं बल्कि दशकों से चला आ रहा है। आज के स्टार किड्स बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होते नजर आते हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब स्टार किड्स ने ना सिर्फ फैंस के दिलों में जगह बनाई थी। बल्कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती थीं। इन स्टार किड्स में सलमान खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और सनी देओल जैसे नाम शामिल हैं। लेकिन आज हम आपको भारतीय सिनेमा के एक ऐसे स्टार किड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कुल संपत्ति 3130 करोड़ है, जो उन्हें इन सभी में सबसे अमीर बनाती है।

कौन है ये स्टार किड?

ये कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन हैं, जो जल्द ही बतौर लीड एक्टर फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ निर्माता और निर्देशक की कुर्सी भी संभालेंगे। उन्होंने 2000 में अपने पिता राकेश रोशन द्वारा निर्देशित कहो ना प्यार है से डेब्यू किया था। उन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही अपनी पहचान बना ली थी। इसके बाद दो दशकों में उन्होंने कृष, धूम 2, जोधा अकबर, अग्निपथ, काबिल और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी फिल्में दीं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुईं।

GQ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन की नेटवर्थ 3130 करोड़ है। वहीं, वे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं। ऋतिक की संपत्ति कई स्रोतों से आती है, जिसमें ब्रांड एंडोर्समेंट, टीवी शो और उनकी प्रोडक्शन फर्म (फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड), रियल एस्टेट में निवेश, सोशल मीडिया पोस्ट और उनका अपना स्पोर्ट्सवियर और लाइफस्टाइल ब्रांड HRX (रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी कीमत 7300 करोड़ है) शामिल हैं।

मुंबई में हैं आलीशान घर

ऋतिक के पास मुंबई में समुद्र के किनारे आलीशान घर है और साथ ही लोनावाला में एक फार्महाउस भी है। वहीं, उनकी कारों में रोल्स रॉयस घोस्ट सीरीज 2, मर्सिडीज मेबैक और मासेराती स्पाइडर शामिल हैं। ऋतिक को आखिरी बार सिद्धार्थ आनंद की फाइटर में देखा गया था, जिसके लिए उन्होंने कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये की फीस ली थी। उनकी अगली फिल्म वॉर 2 है, जिसमें जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी नजर आएंगे। हाल ही में, उन्होंने कृष 4 की घोषणा की, जिसका निर्देशन भी वे ही करेंगे, क्योंकि उनके पिता ने रिटायरमेंट की घोषणा की थी।

तलाक के बाद चुकाई सबसे बड़ी एलिमनी

बता दें कि ऋतिक रोशन ने साल 2014 में अपनी पत्नी सुजैन खान से तलाक ले लिया था। इससे पहले दोनों करीब 14 साल तक शादीशुदा जिंदगी जीते रहे। दोनों के 2 बेटे भी हैं जिनके साथ अक्सर ही ऋतिक समय बिताते नजर आते रहते हैं। लेकिन तलाक के बाद ऋतिक रोशन ने अपनी पत्नी को सबसे ज्यादा एलिमनी दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक ने तलाक के बाद सुजैन को 380 करोड़ रुपयों एलिमनी दी थी। 

Latest Bollywood News

टिप्पणियाँ बंद हैं।