ये हैं दिल्ली के 5 ‘मनोकामना सिद्ध पीठ’ मंदिर, यहां की चौखट से कभी खाली हाथ नहीं लौटते भक्त

Famous Devi Mandir In Delhi: नवरात्र में देवी का आशीर्वाद पाना है और किसी मनोकामना के पूरा होने की चाहत हैं तो आप इन मंदिरों के दर्शन कर आएं। माना जाता है कि इस मंदिर की चौखट से कोई भक्त खाली हाथ नहीं लौटता। ये दिल्ली के सबसे प्राचीन देवी के मंदिर हैं।

टिप्पणियाँ बंद हैं।