यूरोप के कई देशों में बिजली गुल… फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल और बेल्जियम में ब्लैकआउट; ठप हुई मेट्रो और हवाई सेवाएं

यूरोप के कई देशों में ब्लैकआउट हो गया है। फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल और बेल्जियम में बिजली सप्लाई ठप हो गई। खबर ये भी है कि बिजली कटने से हवाई और मेट्रो सेवा पर असर पड़ा है। इससे जनता को काफी परेशानी हो रही है। बिजली क्यों कटी, फिलहाल इसकी वजह की जांच की जा रही है। लेकिन साथ ही ये माना जा रहा है कि ये एक साइबर हमला भी हो सकता है।
नेशनल ग्रिड ऑपरेटर ने जारी किया बयान
स्पेन के नेशनल ग्रिड ऑपरेटर ‘रेड एलेक्ट्रिका’ ने बयान जारी कर बताया कि पूरे देश में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए सेक्टर कंपनियों के साथ मिलकर कई ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा पुर्तगाल के ग्रिड ऑपरेटर ‘ई-रेडेस’ ने भी बताया कि यह संकट यूरोपीय पावर ग्रिड में आई समस्या के कारण उत्पन्न हुआ है।
टेनिस टूर्नामेंट, मैड्रिड ओपन पर असर
इस ब्लैकआउट ने केवल परिवहन सेवाओं को ही प्रभावित नहीं किया, बल्कि अन्य प्रमुख आयोजनों को भी बाधित किया। मैड्रिड में चल रहे वार्षिक क्ले-कोर्ट टेनिस टूर्नामेंट, मैड्रिड ओपन पर भी इसका असर पड़ा है। बिजली कटने से कई मैचों को स्थगित करना पड़ा
स्पेन में ब्लैकआउट
जब अंधेरे में डूबा था पूरा इटली
बता दें कि यूरोप में इससे पहले भी छोटी-छोटी तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से बड़े ब्लैकआउट हुए हैं। साल 2003 में स्विट्जरलैंड में एक पेड़ से बिजली लाइन कटने के बाद पूरा इटली अंधेरे में डूब गया था। इसलिए इस बार भी तकनीकी समस्या या साइबर हमला दोनों ही संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें-
पाकिस्तान में तालिबान के पुराने गढ़ में बड़ा हमला, बम धमाके में 7 लोगों की मौत, नौ घायल
Russia Ukraine War: कार में धमाका कर पुतिन के जनरल की हत्या करने वाला शख्स गिरफ्तार, देखे VIDEO
Latest World News
टिप्पणियाँ बंद हैं।