‘यारियां’ फेम हिमांश कोहली को क्या हुआ? 15 दिन से अस्पताल में हैं भर्ती, बोले- ‘बहुत मुश्किल था…’

‘यारियां’ फिल्म से मशहूर हुए एक्टर हिमांश कोहली की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही है और वह अस्पताल में भर्ती हैं। एक्टर पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करिया गया। हिमांश ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया और बताया कि वह पिछले करीब 10-15 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं। हिमांश ने अस्पताल के बेड से वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी फैंस को दी है, जिसके बाद फैंस एक्टर की हेल्थ को लेकर चिंतित हो उठे हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर हिमांश को हुआ क्या है।
15 दिन से अस्पताल में भर्ती हैं हिमांश कोहली
वीडियो में हिमांश अपनी सेहत की जानकारी देते हुए कहते हैं- ‘मैं पिछले 10-15 दिनों से पूरी तरह से गायब चल रहा था। यह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण था, और ऐसी चीजें हमेशा अचानक होती हैं। पिछले 15 दिन बेहद कठिन रहे, लेकिन इसने मुझे मजबूत भी बनाया। कई लोगों, मेरे करीबी लोगों ने मेरा साथ दिया। डॉक्टर्स ने मेरा काफी अच्छे से ख्याल रखा। जब मैं मानसिक रूप से कमजोर था, जब मैं टूट रहा था, तो वे मेरे साथ खड़े थे- मेरे परिवार और दोस्त। मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं जल्द ही वापस आ जाऊंगा, थोड़ा कमजोर महसूस कर रहा हूं, लेकिन जल्दी ठीक हो जाऊंगा। मैं अभी अचानक अलार्मिंग स्टेज में आ गया हूं और मुझे अभी एहसास हुआ कि किसी को भी अपनी हेल्थ को हल्के में नहीं लेना चाहिए।’
जल्दी भला-चंगा हो जाऊंगा- हिमांश
वीडियो शेयर करते हुए हिमांश ने कैप्शन में लिखा- ‘हर हर महादेव। पिछले 15 दिन अचानक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के कारण मुश्किल और चुनौतीपूर्ण रहे, लेकिन मेरे परिवार और दोस्त चट्टान की तरह खड़े रहे। उन्होंने सुनिश्चित किया कि मैं ठीक रहूं, और जब भी मैं टूटा, उन्होंने मुझे ताकत, प्यार और देखभाल दी। रिकवरी ने मुझे स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना, स्वच्छ जीवन जीना, नकारात्मकता को छोड़ना और ईश्वर की योजना पर भरोसा करना सिखाया है। बाकी जैसा मैंने कहा आप सबके प्यार और दुआ से चंगा भला हो जाऊंगा।’
हिमांश कोहली की सेहत को लेकर टेंशन में आए फैन
वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर पूछ रहे हैं कि आखिर हिमांश को हुआ क्या है, जो वह अस्पताल तक पहुंच गए और उन्हें रिकवर करने में इतना समय लग रहा है। वहीं कई ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना की। वहीं कई सेलेब्स ने भी हिमांश के वीडियो पर कमेंट करते हुए चिंता जाहिर की और उनके जल्दी से जल्दी ठीक होने को लेकर दुआ भी मांगी।
Latest Bollywood News
टिप्पणियाँ बंद हैं।