‘मुझे अपनी गोद में बैठाता था’, एक्ट्रेस ने साउथ इंडस्ट्री के खोले काले राज, कास्टिंग काउच पर छलका दर्द

टेलीविजन जगत की मशहूर एक्ट्रेस चाहत खन्ना, जिन्हें ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की आयशा शर्मा के किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में कास्टिंग काउच से लेकर बचपन में उनके साथ हुई छेड़छाड़ के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने शेयर किया कि दो साल पहले जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ बचपन में छेड़छाड़ की गई थी तो उन्हें बहुत दुख हुआ कि वह उस वक्त कुछ भी क्यों नहीं कर पाई। साथ ही चाहत ने इंडस्ट्री के काले कारनामों को भी उजागर किया है। साउथ इंडस्ट्री को लेकर एक्ट्रेस ने ऐसा दावा किया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है।
कॉम्प्रोमाइज करने पर बनता है करियर
हाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में चाहत खन्ना ने हैरान करने वाला खुलासा किया कि साउथ में कॉन्ट्रेक्ट में हमेशा कॉम्प्रोमाइज करने की बात लिखी होती है। एक्ट्रेस ने कहा, ‘आपको समझौता करना पड़ता है… ऐसा हर जगह होता है, साउथ में भी और वे इसके बारे में खुलकर बात करते हैं, लेकिन वे महिलाओं की इज्जत भी करते हैं। कॉन्ट्रेक्ट में लिखा होता है कि आपको स्पॉट बॉय को छोड़कर हीरो, निर्देशक, निर्माता हर किसी के साथ कॉम्प्रोमाइमज करना होगा। बिना कॉम्प्रोमाइज इंडस्ट्री में पहचान बनाना मुश्किल है। मैं भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हूं।’
बचपन में छेड़छाड़ का शिकार हुईं एक्ट्रेस
इसी इंटरव्यू में चाहत ने कहा कि उनके साथ बचपन में भी कुछ इस तरह की घटना हो चुकी है। एक्ट्रेस ने बताया, ‘बूढ़े लोगों को गलत तरीके से छूने की आदत होती है। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे साथ तब हुआ जब मैं बहुत छोटी थी। मेरे सोसायटी में एक चाचा थे और वह मुझे अपनी गोद में बैठाते थे, जिसके बाद वह मुझे गलत तरीके से छूते थे।’ इसके अलावा, एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि वो बुजुर्ग चाचा उन्हें चॉकलेट देते थे और उस समय उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आया। उन्हें लगा कि वह बच्चों के साथ रहना पसंद करते हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘दो साल पहले मुझे पता चला जब मैं अपनी बचपन की दोस्त से मिली। उसने मुझे किसी के बारे में बताया। उस लड़की ने उस अंकल के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। तब मुझे एहसास हुआ। वह भी वही करता था जो वह मेरे साथ करता था और वह मुझसे थोड़ी बड़ी थी। इसलिए उसे एहसास हुआ कि वह क्या कर रहा था।’
टिप्पणियाँ बंद हैं।