‘माना कि तेरी दीद के काबिल नहीं हूं मैं’, जब संसद में मनमोहन सिंह ने पढ़ा शेर, मुस्कुराती रहीं सुषमा स्वराज; VIDEO
एक मंझे हुए अर्थशास्त्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह जब राजनेता बने, तो उनकी शख्सियत के कई अनदेखे पहलू सामने आए। वह 10 साल पीएम रहे लेकिन कहा जाता था कि प्रधानमंत्री कुछ बोलते ही नहीं हैं। लेकिन कई बार संसद में उन्होंने अपने शायराना अंदाज से भाजपा नेताओं को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया था।
टिप्पणियाँ बंद हैं।