भारत में स्थित हैं हनुमान जी के ये चमत्कारी मंदिर, बजरंगबली के भक्तों को जरूर करने चाहिए दर्शन

हनुमान जयंती 2025
Image Source : INDIA TV हनुमान जयंती 2025

क्या आप भारत में स्थित कुछ ऐसे प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में जानते हैं, जहां पर साल भर देश-विदेश से आए भक्तों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिलती है? अगर आप इन मंदिरों में हनुमान जयंती के दिन जाएंगे, तो आपको एक अलग सा उत्साह महसूस होगा। जो लोग भगवान हनुमान को पूजते हैं, उन्हें कम से कम एक बार इन मंदिरों में जाकर माथा जरूर टेकना चाहिए।

Related Stories

संकट मोचन हनुमान मंदिर, वाराणसी

आप जब भी वाराणसी जाने का प्लान बनाएं, तब संकट मोचन हनुमान मंदिर जरूर जाएं। वाराणसी में स्थित ये प्राचीन मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर की स्थापना संत तुलसीदास ने की थी। मान्यता है कि इस मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों की परेशानियां दूर हो जाती हैं।

हनुमान जयंती 2025

Image Source : INDIA TV

हनुमान जयंती 2025

हम्पी हनुमान मंदिर, कर्नाटक

अगर आप कभी भी कर्नाटक को एक्सप्लोर करने का प्लान बनाते हैं, तो आपको हम्पी हनुमान मंदिर में दर्शन करने के लिए जरूर जाना चाहिए। इस मंदिर को भारत में स्थित सबसे पुराने हनुमान मंदिरों में से एक माना जाता है।

सालासर बालाजी मंदिर, सालासर

सालासर बालाजी मंदिर भी हनुमान जी के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस मंदिर की मूर्ती चमत्कारी रूप से प्रकट हुई थी। आपको इस मंदिर की वाइब महसूस कर बहुत सुकून मिलेगा।

श्री हनुमान मंदिर, कनॉट प्लेस

अगर आप दिल्ली या फिर दिल्ली के आसपास रहते हैं, तो आपको कनॉट प्लेस में स्थित श्री हनुमान मंदिर में जरूर जाना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मंदिर में दिन भर यानी 24 घंटे हनुमान चालीसा का जाप होता रहता है। मंगलवार और शनिवार के दिन ज्यादा श्रद्धालू इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आते हैं।

भारत में स्थित इन मंदिरों के दर्शन करने के लिए हनुमान जयंती के दिन दूर-दूर से ढेर सारे श्रद्धालू आते हैं।

Latest Lifestyle News

टिप्पणियाँ बंद हैं।