भारतीय सेना और ‘मेड इन इंडिया’ हथियारों का मुरीद हुआ अमेरिका, डिफेंस एक्सपर्ट ने जमकर की तारीफ

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम समझौता हो चुका है। अब दोनों तरफ से गोलीबारी और हवाई हमले पूरी तरह से बंद हो चुके हैं। भारत और पाकिस्तान जहां दक्षिण एशिया में शांति बनाए रखने के लिए बातचीत कर रहे हैं। वहीं, दुनिया भर के देश इस लड़ाई को लेकर अपनी राय रख रहे हैं। इस बीच अमेरिका के पूर्व अफसर ने भारतीय सेना और भारत में बने हथियारों की जमकर तारीफ की है। अमेरिकी सेना के रिटायर्ड अफसर और डिफेंस एक्सपर्ट जॉन स्पेंसर ने कहा कि पाकिस्तान के पास मौजूद चीनी हथियारों के सामने भारतीय हथियार बेहतर साबित हुए।
दुनिया वक्त भारत के साहस और शौर्य की तारीफ कर रही है। अमेरिकी डिफेंस एक्सपर्ट ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए कहा है कि पिछले कुछ दिनों में भारत के स्वदेशी हथियार पाकिस्तान और चीन के हथियारों पर भारी पड़े हैं। भारत के आगे चीन का एयर डिफेंस सिस्टम बौना साबित हुआ है।
मेड इन इंडिया प्रोटेक्ट की तारीफ
जॉन स्पेंसर ने भारत के मेड इंडिया प्रोजेक्ट की भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत साल 2014 में अपनी जरूरत के गोला-बारूद का 32% हिस्सा भारत में बनाता था, जबकि 2024 तक 88 फीसदी हथियार और गोला बारूद मेड इन इंडिया हैं। ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद पाकिस्तान के अटैक का मुंहतोड़ जवाब देने के दौरान इन हथियारों की प्रमाणिकता भी साबित हुई है।
[embedded content]
चीन के भरोसे बैठा पाकिस्तान हारा
अमेरिका के डिफेंस एक्सपर्ट ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान डिफेंस फील्ड में पूरी तरह से चीन पर निर्भर है। वह चीन के HQ-9, LY-80, FM-90 जैसे सिस्टम पर निर्भर है, लेकिन भारत के अटैक का पता लगाने और उसे रोकने में ये सिस्टम पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं। स्पेंसर ने ये भी कहा है कि असल लड़ाई में डील, सौदेबाजी नहीं, बल्कि प्रदर्शन मायने रखता है।
Latest World News
टिप्पणियाँ बंद हैं।