बड़ा खुलासा: न्यूक्लियर ब्लास्ट नहीं, 10 और 12 मई को पाकिस्तान में भूकंप से थर्राई थी धरती

पाकिस्तान भूकंप से कांपा था
Image Source : FILE PHOTO पाकिस्तान भूकंप से कांपा था

पाकिस्तान में 10 और 12 मई को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसे सोशल मीडिया पर लोगों ने न्यूक्लियर ब्लास्ट बता दिया था। अब भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया है कि ये भूकंप के झटके थे, न्यूक्लियर ब्लास्ट नहीं था। एनसीएस के अनुसार, 12 मई को पाकिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.6 तीव्रता का यह भूकंप दोपहर 1:26 बजे (IST) आया था। वहीं, 10 मई को सुबह 1:44 बजे 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में यह पाकिस्तान में लगातार पांचवां भूकंप आया है। सोशल मीडिया पर इन भूकंपों को लोग पाकिस्तान के संभावित परमाणु परीक्षण से जोड़ रहे हैं, हालांकि कहीं से इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

 नेशनल सेंटर ऑफ़ सेस्मोलॉजी ने क्या कहा

एनसीएस के डायरेक्टर ओ. पी मिश्रा ने खुलासा किया और बताया कि सेस्मो टेक्टनिक सेटिंग देखेंगे तो पाकिस्तान में बहुत सारे फ़ॉल्ट्स हैं। इंडियन प्लेट काफ़ी पुराना रहा है और पाकिस्तान में टेक्टोनिक सिनेरिओ के चलते रॉक काफ़ी टूटता है। पाकिस्तान एक जगह हैं जहां बहुत से फॉल्ट हैं, जैसे चमन फाल्ट जहां अरबियन इंडियन प्लेट्स हैं। काफी सारे प्लेट्स इंटर कनेक्टेड हैं. सिस्मोजेनिक हैं। पाकिस्तान के पर्पल डॉट्स के 5-6 मैग्निट्यूट हैं। इसी वजह से12 मई और 10 मई को भी भूकंप आया था और लोग कह रहें हैं के न्यूक्लियर ब्लास्ट है। ये न्यूक्लियर ब्लास्ट नहीं, नेशनल सेंटर ऑफ़ सेस्मोलॉजी ने ये एनालाइज किया है कि पाकिस्तान में 10 और 12 मई को नेचुरल भूकंप आया था।

पाकिस्तान में है भूकंप का खतरा

बता दें कि पाकिस्तान दुनिया के सबसे भूकंप-संभावित इलाकों में से एक है। पाकिस्तान यूरोशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटों की सीमा पर मौजूद है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, गिलगित-बाल्टिस्तान, और पीओके जैसे क्षेत्र विशेष रूप से भूकंप के जोखिम में हैं। ऐसे ही अफगानिस्तान में भी भूकंप आते रहते हैं जो कई बार बेहद विनाशकारी भी साबित हुए हैं।

(इला काजमी की रिपोर्ट)

Latest World News

टिप्पणियाँ बंद हैं।