फिर चुड़ैल के साये से सूखा मर्दों का हलक, स्त्री की तरह है इस हॉरर सीरीज की कहानी, साउथ की हीरोइन आ रहीं डराने

Shubham Film
Image Source : INSTAGRAM शुभम मूवी

साउथ सिनेमा की सुपरहिट एक्ट्रेस समंथा रूथ प्रभु ने एक्टिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया और बॉलीवुड में भी अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी। अब समंथा एक्टर के साथ प्रोड्यूसर भी बन गई हैं। समंथा की पहली प्रोड्यूसड फिल्म ‘शुभम’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में एक बार फिर स्त्री की तरह मर्दों का हलक सुखाने वाली कहानी देखने को मिल सकती है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसमें स्त्री जैसी कहानी की झलकियां भी देखने को मिली हैं। ये फिल्म भी हॉरर कॉमेडी है और नए अंदाज में पेश की जा रही है। 

मर्दों का सूखेगा हलक? 

अब इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद सवाल खड़ा होता है कि क्या ये फिल्म भी स्त्री की तरह मर्दों पर कहर बरसाएगी। फिल्म को समंथा रूथ प्रभु ने अपने प्रोडक्शन ‘त्रलाला मूविंग पिक्चर्स’ के बैनर तले बनाया है। फिल्म को प्रवीण कांड्रेगुला ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में हर्षित रेड्डी, गविरेड्डू श्रीनिवास, चरण पेरी, श्रावणी लक्ष्मी, शालिनी कोंडेपुड़ी और वामशीधर गाउड जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फिल्म का ट्रेलर भी बीते दिनों रिलीज हुआ था जिसे लोगों ने पसंद किया है। अब इस फिल्म को लेकर दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अब देखना होगा कि क्या ये फिल्म भी लोगों के सिनेमाघरों तक खींच सकती है या नहीं। 

[embedded content]

एक्टर से प्रोड्यूसर बनीं समंथा 

बता दें कि समंथा साउथ सिनेमा की बड़ी स्टार हैं और लंबे समय से फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा रही हैं। साउथ में कई सुपरहिट फिल्में देने के बाद समंथा ने बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। बीते दिनों वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ में समंथा ने कमाल का काम किया था। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल रही थी। इसके बाद भी समंथा ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए काफी तारीफें बटोरी थीं। समंथा उन चंद एक्ट्रेस में से एक हैं जो धारदार एक्टिंग के साथ बेहतरीन एक्शन भी करती हैं। समंथा की कई फिल्में उनके किरदारों को लोगों तक पहुंचा चुकी हैं। अब समंथा ने अपना प्रोडक्शन हाउस भी शुरू कर दिया है। जिसकी पहली फिल्म शुभम 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। 

Latest Bollywood News

टिप्पणियाँ बंद हैं।