पौड़ी: बोतल में था ‘टॉयलेट क्लीनर’, बुजुर्ग ने शराब समझकर गटक लिया, हुई मौत

67 वर्षीय भगवान सिंह अपनी भतीजी के शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात को घर लौटे लेकिन वह नशे की हालत में थे। घर में पानी की एक कांच की बोतल में टॉयलेट क्लीनर रखा था। सिंह ने नशे की हालत में गलती से ‘टॉयलेट क्लीनर’ पी लिया।

टिप्पणियाँ बंद हैं।