पोप फ्रांसिस का अंतिम संस्कार होने के बाद समाधि स्थल जनता के लिए खुला, हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

वेटिकन सिटी: रोम के कैथोलिक श्रद्धालुओं ने रविवार से पोप फ्रांसिस के अंतिम विश्राम स्थल पर पहुंचना शुरू कर दिया। इस अंतिम विश्राम स्थल को जनता के लिए खोले जाने के बाद श्रद्धालुओं ने सेंट मैरी मेजर बेसिलिका में स्थित सफेद रंग के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। एक दिन पहले ही दुनियाभर की दिग्गज हस्तियों समेत हजारों लोगों की भीड़ ने पोप फ्रांसिस को अंतिम विदाई दी थी।
ऐसा था मंजर
समाधि स्थल (अंतिम विश्राम स्थल) पर एक सफेद गुलाब रखा गया था जिस पर ‘फ्रांसिस्कस’ लिखा था – जो लैटिन भाषा में पोप का नाम है। समाधि पर एक रोशनी अपनी आभा बिखेर रही थी और उसके ऊपर की दीवार पर दिवंगत पोप के ‘पेक्टोरल क्रॉस’ की प्रतिकृति थी। लोग आगे बढ़ रहे थे, कई लोग अपने फोन से तस्वीरें भी खींच रहे थे। व्यवस्थापक लोगों से आगे बढ़ते रहने का आग्रह कर रहे थे ताकि समाधि के दर्शन के लिए रोम बेसिलिका में उमड़ी हजारों की भीड़ को व्यवस्थित किया जा सके। समाधि स्थाल के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई थीं।
पोप फ्रांसिस का समाधि स्थल
अगले पोप का होगा चुनाव
एलियास कैरवलहाल ने कहा, ‘‘पोप फ्रांसिस मेरे लिए एक प्रेरणा, एक मार्गदर्शक थे।’’ कैरवलहाल रोम में रहते हैं, लेकिन जब ईस्टर सोमवार को 88 वर्ष की आयु में उनके निधन के बाद सेंट पीटर बेसिलिका में उनका पार्थिव शरीर दर्शन के लिए रखा गया था, तब वे फ्रांसिस को श्रद्धांजलि देने में असमर्थ थे। उन्होंने कहा कि वो समाधि पर ‘उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद देने’ के लिए आए थे। समाधि स्थल को फ्रांसिस के लिए नौ दिनों के आधिकारिक शोक के दूसरे दिन खोला गया, जिसके बाद अगले पोप का चुनाव करने के लिए एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। (एपी)
यह भी पढ़ें:
अंतिम संस्कार का खर्च बचाने के लिए शख्स ने की अजीब हरकत, पिता के शव के साथ 2 साल तक किया ये काम
कनाडा के वैंकूवर में तेज रफ्तार कार ने उत्सव मना रहे लोगों को कुचला, 9 की मौत; दर्जनों घायल
Latest World News
टिप्पणियाँ बंद हैं।