पैपराजी की चकाचौंध में उलझे रहे स्टारकिड्स, 24 साल की एक्ट्रेस ने धड़ाधड़ दे डालीं 5 सुपरहिट, 2 बच्चों की है मां?

Sreeleela
Image Source : INSTAGRAM श्रीलीला

बॉलीवुड स्टारकिड्स फिल्मों में आने से पहले ही पैपराजी की चमक धमक में खोए रहते हैं। बचपन से ही कैमरों के फ्लैश और ग्लैमरस लाइफ स्टाइल देखते हुए बड़े होने वाले स्टारकिड्स के लिए फिल्मो में आने का रास्ता तो आसान है लेकिन यहां टिके रहना उतना ही मुश्किल है। बीते कुछ समय में 5 से ज्यादा स्टारकिड्स ने फिल्मों में एंट्री ली लेकिन फ्लॉप रही। वहीं एक 24 साल की एक्ट्रेस ने अब तक धड़ाधड़ 5 सुपरहिट फिल्में दे डाली हैं। इतना ही नहीं 19 साल में डेब्यू कर बॉक्स ऑफिस हिट रही ये एक्ट्रेस अब बॉलीवुड में भी दहाड़ने को तैयार है और कार्तिक आर्यन के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करते नजर आने वाली हैं। हम बात कर रहे हैं साउथ की सुपरहिट एक्ट्रेस श्रीलीला की। साल 2019 में जब श्रीलीला महज 18 साल की थीं तो उनकी पहली कन्नड़ फिल्म किस रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और श्रीलीला को स्टार बना गई थी। अब श्रीलीला 9 फिल्में देने के बाद बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए तैयार हैं और उनकी बॉलीवुड डेब्यू के हिट होने का भी अंदाजा लगाया जा रहा है। पैपराजी की चमक धमक में उलझे स्टारकिड्स की सारी पहचान धरी रह गई और श्रीलाला ने 24 साल की उम्र में 9 फिल्में कर 5 हिट करा दीं। 

18 साल में ली थी एंट्री… 

14 जुलाई 2001 को जन्मी श्रीलीला ने साल 2019 में महज 18 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म ‘किस’ (Kiss) दी थी। कन्नड़ स्टार विराट और डायरेक्टर एपी अर्जुन की ये फिल्म रिलीज होते ही हिट रही थी। डेब्यू फिल्म से ही हिट होने वाली श्रीलीला स्टार बन गईं। इस फिल्म से शुरू हुआ श्रीलीला का करियर तेजी से भागने लगा। इसी साल श्रीलाल की एक और कन्नड़ फिल्म ‘भराते’ (Bharaate) भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई करने में सफल रही। आईएमडीबी के मुताबिक कन्नड़ डायरेक्टर चेतन कुमार की ये फिल्म 10 करोड़ में बनी और 13 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर करने में ही सफल रही। इसके साथ ही फिल्म के दूसरे राइट्स ने भी मेकर्स को अच्छी कमाई कराई। इसके बाद साल 2021 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘पेलिसांडेड’ (PellisandaD) में काम किया और मोटी कमाई करा दी। डायरेक्टर गावरी रोनाकी की ये फिल्म भी सुपरहिट रही। इसके बाद साल 2022 में आई तेलुगु फिल्म ‘धमाका’ में श्रीलीला ने सुपरस्टार रवि तेजा के साथ खूब गदर काटा। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। 35 करोड़ रुपयों के बजट से बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 84 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर सभी को चौंका दिया। इसके बाद श्रीलीला ने 2023 में ‘भगवत केसरी’ नाम की एक तेलुगु हिट फिल्म दी। हालांकि

बॉलीवुड में धूम मचाने के लिए तैयार

अब श्रीलीला बॉलीवुड में भी धमाका करने के लिए तैयार है। इस साल दीपावली पर रिलीज हो रही फिल्म ‘आशिकी-3’ के जरिए श्रीलीला अपना डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में श्रीलीला बॉलीवुड के सुपरहिट हीरो कार्तिक आर्यन के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आ रही हैं। फिल्म की झलकियां भी मेकर्स ने साझा कर दी हैं। अब माना जा रहा है कि आशिकी सीरीज की पिछली 2 फिल्मों की तरह ही श्रीलीला की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती है।  

बिना शादी के ही बनीं 2 बच्चों की मां?

श्रीलीला जितनी ग्लैमरस और टैलेंटेड हैं उतनी ही नेकदिल भी हैं। श्रीलीला बिना शादी के ही 2 बच्चों की मां बन गई हैं। बेशक ये दोनों बच्चे श्रीलीला के गोद लिए हुए हैं। श्रीलीला ने साल 2022 में एक दिव्यांग अनाथाआश्रम में शिरकत की थी। यहां पहुंचकर 2 बच्चों को देख श्रीलीला का दिल पसीज गया और उन्होंने दोनों ही दिव्यांग बच्चों को गोद लेने का फैसला ले लिया। अब श्रीलीला बिना शादी के ही गुरु और शोभिता नाम के 2 बच्चों की मां बन गई हैं। श्रीलीला ने इनकी तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। 

Latest Bollywood News

टिप्पणियाँ बंद हैं।