पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, न्यूजीलैंड के खिलाफ इस गलती की ICC ने दी बड़ी सजा

Pakistan
Image Source : GETTY पाकिस्तान क्रिकेट टीम

हाल ही में पाकिस्तान का न्यूजीलैंड दौरा खत्म हुआ। इस दौरे पर पाकिस्तान टीम को T20I और वनडे दोनों सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। 5 मैचों की T20I सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 4-1 से करारी शिकस्त दी और फिर 3 मैचों की वनडे सीरीज में रिजवान की टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। वनडे सीरीज में बुरी तरह से हारने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी खुशदिल शाह के फैंस से भिड़ने के चलते काफी बवाल भी हुआ, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बयान जारी करना पड़ा। इस बवाल के बाद अब पाकिस्तानी टीम को बड़ा झटका लगा है। तीसरे वनडे में स्लो ओवर रेट के लिए पाकिस्तान की पूरी टीम पर भारी जुर्माना लगाया गया है।

ICC ने पाकिस्तान को दी बड़ी सजा

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला गया। मैदान गीला होने के कारण मैच 42-42 ओवर का खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने राइज मारिउ और कप्तान माइकल ब्रेसवेल के शानदार अर्धशतक की मदद से 8 विकेट खोकर 264 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 40 ओवर में 221 रनों पर ढेर हो गई और इस तरह न्यूजीलैंड ने 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने धीमी गेंदबाजी की जिसकी, सजा अब पूरी टीम को मिली है।

पाकिस्तान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में स्लो ओवर रेट के लिए मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना ठोका है। ICC एलीट पैनल के मैच रेफरी के जेफ क्रो ने यह जुर्माना लगाया है। उन्होंने पाया कि निर्धारित समय में मोहम्मद रिजवान की टीम ने एक ओवर कम फेंका था। ICC नियम के मुताबिक, निर्धारित समय सीमा में प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर टीम के सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

कप्तान रिजवान ने मानी गलती

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है और ICC की सजा को भी मान लिया है। ऐसे में आधिकारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं है। बता दें, फील्ड अंपायर क्रिस ब्राउन और पॉल रीफेल, थर्ड अंपायर माइकल गफ और फोर्थ अंपायर वेन नाइट्स ने ये आरोप तय किए थे।

यह भी पढ़ें:

लगातार 4 हार के बाद हैदराबाद के हेड कोच का बयान आया सामने, बताया कहां रह गई बड़ी गलती

BCCI का बड़ा एक्शन, गुजरात टाइटंस की जीत के बाद इस खिलाड़ी पर गिरी गाज; मिली ये सजा

Latest Cricket News

टिप्पणियाँ बंद हैं।