पहलगाम हमले के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिले जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, 25 मिनट तक चली मीटिंग

Omar abdullah PM modi Meeting
Image Source : INDIA TV पीएम मोदी और उमर अब्दुल्ला के बीच मीटिंग

पहलगाम हमले के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की है। 25 मिनट तक चली इस मीटिंग में आतंकवाद को खत्म करने को लेकर अहम चर्चा हुई है। पहलगाम घाटी में 22 अप्रैल को दोपहर के समय चार आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था, जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद से जम्मू कश्मीर का पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पर्यटन पर आधारित रोजगार लगभग खत्म सा हो गया है। सभी होटल खाली पड़े हैं। लोगों ने बड़े पैमाने पर जम्मू कश्मीर के टिकट और होटल बुकिंग कैंसिल कराई। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया। वहीं, कश्मीर के नेताओं ने लोगों से बुकिंग कैंसिल न करने की भी अपील की थी। हालांकि, बाद में सुरक्षा कारणों से कई जगहों को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया।

जम्मू कश्मीर में हमला करने वाले आतंकियों ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली थी। ऐसे में भारत ने आतंकियों के पनाह देने वाले पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया और सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा भी कैंसिल कर दिए। अधिकतर पाकिस्तानी नागरिक अपने देश वापस लौट चुके हैं। हालांकि, कुछ लोग अभी भी भारत में मौजूद हैं और इनमें से अधिकतर भारत में ही रहना चाहते हैं।

पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के लिए तैयार भारत

पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी ने दो बार आम जनता को संबोधित किया है और दोनों मौकों पर उन्होंने आतंकियों को चुन-चुनकर मारने की बात कही है। वहीं, भारतीय वायुसेना और नौसेना बड़े पैमाने पर अभ्यास कर रही हैं। भारत ने इमरजेंसी प्रोक्योरमेंट के तहत अमेरिका से 85 वी स्वॉर्ड मिसाइल खरीदने का भी फैसला किया है। इसके साथ 48 लॉन्चर और नाइट विजन भी खरीदी जाएंगे। यह मिसाइल भीड़भाड़ वाले इलाकों में छिपे आतंकियों को मारने के लिए इस्तेमाल की जाती है। ड्रोन के जरिए इस मिसाइल से हमला किया जा सकता है। अमेरिका ने इसी मिसाइल से 9/11 हमले के मास्टरमाइंड अल जवाहिरी को मारा था। ऐसे में भारत भी इसी मिसाइल के जरिए पहलगाम हमले के आतंकियों को खत्म कर सकता है।

Latest India News

टिप्पणियाँ बंद हैं।