पहलगाम आतंकी हमले की पीएम मोदी ने की निंदा, बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा

जम्मू कश्मीर के पहलगाम जिले में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर कायराना हमला किया है। इस हमले में 20 पर्यटक की मौत हो गई है, जबकि 12 से अधिक पर्यटक घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं एक हाईलेवल मीटिंग भी इस घटना के बाद की गई है। इस घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बयान जारी करते हुए इस घटना की निंदा की है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।
पीएम मोदी ने की निंदा
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।’
[embedded content]
क्या बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
इस मामले पर अब केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया आई है। केंद्रीय रक्षामंत्री ने लिखा, ‘पहलगाम (जम्मू और कश्मीर) में आतंकवादी हमले की खबर से बहुत दुखी हूं। निर्दोष नागरिकों पर यह कायरतापूर्ण हमला कायरतापूर्ण और अत्यंत निंदनीय है। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।’ पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा के संगठन टीआरएफ ने ली है। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी फिलहाल सऊदी अरब के दौरे पर गए हैं, जहां से उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की है।
[embedded content]
[embedded content]
Latest India News
टिप्पणियाँ बंद हैं।