नवेलनी के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़, लोगों ने व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ की नारेबाजी, कई गिरफ्तार

Alexei Navalny funeral people raised slogans against Vladimir Putin many arrested- India TV Hindi
Image Source : ANI नवेलनी के अंतिम संस्कार में उमड़ी भीड़

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे बड़े आलोचकों में से एक एलेक्स नवेलनी की बीते दिनों जेल में ही मौत हो गई थी। शुक्रवार को नवेलनी को मॉस्कों में दफना दिया गया। नवेलनी के अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान क्रेमलिन के प्रतिबंध बावजूद लोग वहां इकट्ठा हुए। इतना ही नहीं, नवेलनी के समर्थकों ने इस दौरान व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस दौरान पूरे रूस से करीब 100 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। बता दें कि 15 दिनों पहले नवेलनी की जेल में मौत हो गई थी, लेकिन उन्हें शुक्रवार को मॉस्कों में दफनाया गया। 

Related Stories

पुतिन के खिलाफ नारेबाजी

बता दें कि रूस की जेल में बंद नवेलनी की 16 फरवरी को मौत हो गई थी। तनवेलनी के पार्थिव शरीर के मॉस्को के मैरिनों स्थित एक कब्रिस्तान में दफनाया गया। बता दें कि इस दौरान कब्रिस्तान के पास भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई थी। क्रेमलिन की चेतावनी के बावजूद भी नवेलनी के अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने नवेलनी को श्रद्धांजलि अर्पित की। नवेलनी के अंतिम सस्कार में उनके माता-पिता भी भाग लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वहां मौजूद नवेलनी के समर्थकों ने पुतिन के खिलाफ नारेबाजी की और उन्होंने कहा, ‘पुतिन एक हत्यारा है। हम कभी माफ नहीं करेंगे।’

नवेलनी की पत्नी ने कही ये बात

इस दौरान वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। बता दें कि नवेलनी के अंतिम संस्कार में फ्रांस और जर्मनी के राजदूत भी भाग लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने भी नवेलनी को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं नवेलनी की पत्नी यूलिया इस कार्यक्रम में भाग लेने नहीं पहुंची। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पति को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि यूलिया ने अपने पति की मौत के लिए व्लादिमीर पुतिन को जिम्मेदार ठहराया। बता दें कि एक सप्ताह पहले ही नवेलनी के शव को उनके परिवार को सौंपा गया। बता दें कि नवेलनी के पुतिन के सबसे बड़े आलोचकों में से एक माना जाता था। 

Latest World News

टिप्पणियाँ बंद हैं।