नई कास्ट और पुरानी कहानी का इस सीरियल को मिल रहा फायदा, टीआरपी में मचाया तहलका

समृद्धि शुक्ला-रोहित पुरोहित और रोमित राज-गर्विता साधवानी स्टारर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ दर्शकों का सबसे पसंदीदा टीवी सीरियल है। राजन शाही का ये शो 16 साल से टीआरपी में टॉप 5 में अपनी जगह बनाए हुए है। इन दिनों इसमें चौथी पीढ़ी की कहानी दिखाई जा रही है, जिसमें जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। ये रिश्ता क्या कहलाता है सीजन 4 में समृद्धि शुक्ला अभिरा और रोहित पुरोहित अरमान की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वहीं इसकी कास्ट ही नहीं बल्कि कहानी भी लोगों के दिलों पर कब्जा किए हुए है। टीवी का यह पहला सीरियल है जिसे उसकी पुरानी स्टारी का इतना प्रॉफिट मिलता है कि मेकर्स हर सीजन में उलट-पलट करके इसे दिखाते हैं।
नए किरदार नहीं, कहानी का है कमाल
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का नाम सुनाते ही दर्शकों के दिमाग में सबसे पहली इसकी कहानी और कास्ट याद आती है। टीआरपी की टॉप 5 लिस्ट में बने रहने के लिए मेकर्स कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन उन्हें 16 साल में इतना तो पता चल गया है कि लोग सीरियल में देखना क्या चाहते हैं। राजन शाही के इस मोस्ट पॉपुलर शो से जहां कई नए चेहरों ने डेब्यू किया तो वहीं कुछ को इससे जबरदस्त नेम फेम मिला है। इस शो की एक खास बात यह भी है कि हर सीजन में नए किरदार की एंट्री होती है, लेकिन कहानी पुरानी होती है, जिसे टीआरपी की रेटिंग में कुछ खास बदलाव नहीं होता है। लोग आज भी सालों से दिखाई जा रही पुरानी स्टोरी को बड़े चाव से देखना पसंद करते हैं।
मौत-लव ट्रायंगल और नाटक के दम पर छाया YRRKH
स्टार प्लस पर 12 जनवरी, 2009 में प्रसारित हुआ था और तब से अब तक लोगों का मनोरंजन कर रहा है। हिंदी फैमिली ड्रामा सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के पहले सीजन से लेकर चौथे सीजन तक, मेकर्स ने कहानी में बिना किसी बदलाव के पुरानी कहानी को दिखा कर खूब सुर्खियां बटोरी है। जी हां, अपने सही सुना इस सीरियल में साइड कैरेक्टर की मौत, दो बहनों का एक ही लड़के से प्यार करना, शादी के बाद बच्चे के जन्म के लिए अस्पताल के चक्कर लगाना, सास-बहू का झगड़ा, प्यार के लिए दो बहनों में जंग, भाइयों का अटूट रिश्ता, हर मौत के बाद नई एंट्री और फिर लीप के बाद पुराने किरदार की वापसी और अंत में नए सीजन के शुरू होने से पहले नया लीप, जिसमें आगे उनके बच्चों की कहानी दिखाई जाती है। इतने साल हो गए, लेकिन दर्शक आज भी कहानी जानते हुए भी इस सीरियल को देखना पसंद करते हैं, जिस वजह से इसे टीआरपी में अच्छी रेटिंग मिलती है।
टिप्पणियाँ बंद हैं।