दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा ऐलान, अचानक इस खिलाड़ी को सौंपी उपकप्तानी की जिम्मेदारी

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च हो रही है और दिल्ली की टीम अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। आईपीएल शुरू होने से पहले ही दिल्ली की टीम ने अक्षर पटेल को कप्तान बनाया था। अब दिल्ली ने बड़ा फैसला लेते हुए फॉफ डु प्लेसिस को उप कप्तान बनाने का ऐलान किया है। डु प्लेसिस के पास अनुभव है, जो दिल्ली के काम आ सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किया वीडियो
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कहते हैं कि मैं ठीक हूं और अपने घर हूं। यह सच है कि मैं दिल्ली कैपिटल्स का वाइस कैप्टन हूं। दिल्ली के प्लेयर्स अच्छे हैं और मैं बहुत खुश हूं।
आरसीबी के लिए कर चुके हैं कप्तानी
फॉफ डु प्लेसिस आईपीएल में कप्तानी भी कर चुके हैं। उन्होंने आरसीबी की टीम के लिए तीन सीजन कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। उनकी कप्तानी में आरसीबी ने 42 मैच खेले थे। तब टीम ने 21 में जीत दर्ज की थी और 21 मैच हारे थे। वह साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।
आईपीएल में बना चुके 4000 से ज्यादा रन
फॉफ डु प्लेसिस साल 2012 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स, आरसीबी, राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 145 मैचों में कुल 4571 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 37 अर्धशतक निकले हैं। आईपीएल में 96 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स ने एक बार भी नहीं जीता है खिताब
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। टीम ने आईपीएल 2020 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें:
Kabaddi World Cup 2025 की होगी धमाकेदार शुरुआत, जानें भारतीय पुरुष टीम का पूरा शेड्यूल
62 साल की उम्र में डेब्यू करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी का ऐतिहासिक कारनामा
Latest Cricket News
टिप्पणियाँ बंद हैं।