‘टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है’- कोहली को लेकर ब्रायन लारा का ये पोस्ट हुआ वायरल

Virat Kohli & Brain Lara
Image Source : INSTAGRAM/BRAIN LARA विराट कोहली & ब्रायन लारा

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने विराट कोहली को लेकर इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है। उस पोस्ट में उन्होंने कहा कि विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेना चाहिए। दरअसल पिछले कुछ समय से विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने की खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स की माने तो विराट ने बीसीसीआई को बताया है कि वह अब टेस्ट क्रिकेट छोड़ना चाहते हैं।

विराट कोहली को लेकर ब्रायन लारा ने कही बड़ी बात

विराट के इस फैसले के बाद बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कोहली से बात की और उन्हें इस फैसले पर दोबारा सोचने के लिए कहा। इसी बीच ब्रायन लारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोहली को लेकर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने बताया कि विराट अब अपने टेस्ट करियर में जितने भी मुकाबले खेलेंगे, उन मैचों में वह 60 से अधिक की औसत से रन बनाएंगे।

ब्रायन लारा ने लिखा कि टेस्ट क्रिकेट को विराट की जरूरत है!! उन्हें मना लिया जाएगा। वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने लिखा कि विराट कोहली अपने बचे हुए टेस्ट करियर में 60 से ऊपर की औसत से रन बनाने जा रहे हैं। लारा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

BGT सीरीज में विराट कोहली का प्रदर्शन रहा था बेहद खराब

आपको बता दें कि विराट ने अपना आखिरी टेस्ट मैच इसी साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान खेला था। उस सीरीज में विराट का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। उन्होंने पर्थ में खेले गए पहले  टेस्ट की दूसरी पारी में शतक बनाया, उस मैच में भारत को 295 रनों से जीत भी मिली थी। लेकिन उसके बाद से विराट का बल्ला खामोश हो गया। अगले 4 मैचों में बार-बार वह एक ही गलती दोहरा कर आउट हुए। उनके खराब प्रदर्शन का असर टीम इंडिया पर भी पड़ा। भारत को अगले 3 टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा, वहीं एक मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था। विराट कोहली का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में शानदार रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से वह इस फॉर्मेट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

यह भी पढ़ें

भारत ने श्रीलंका को हराकर जीती त्रिकोणीय सीरीज, स्मृति मंधाना ने किया कमाल

तो क्या विराट कोहली का अधूरा रह जाएगा ये सपना, अब तक तीन भारतीय कर पाए हैं ये कारनामा

Latest Cricket News

टिप्पणियाँ बंद हैं।