जिम्बाब्वे ने किया अपने घरेलू शेड्यूल का ऐलान, 11 साल बाद घर पर इस देश के खिलाफ खेलेगी टेस्ट सीरीज

जिम्बाब्वे क्रिकेट...
Image Source : GETTY जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम

जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने शेड्यूल का 27 मार्च को ऐलान कर दिया जिसमें वह लंबे अंतराल के बाद घर पर साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगी। इसके अलावा जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम इन दोनों के खिलाफ एक टी20 ट्राई सीरीज भी खेलेगी। जिम्बाब्वे क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर गिवमोरी मकोनी ने होम शेड्यूल का ऐलान करने के साथ अपने दिए बयान में कहा कि ये हमारा पिछले कई सालों में अब तक का सबसे बड़ा घरेलू कार्यक्रम है। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम 28 जून से लेकर 11 अगस्त तक घर पर सीरीज खेलेगी।

11 साल बाद घर पर अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी टेस्ट सीरीज

साउथ अफ्रीका की टीम काफी सालों के बाद जिम्बाब्वे का दौरा करेगी, जिसमें पिछली बार दोनों टीमों के बीच साल 2017 दिसंबर महीने में टेस्ट मैच खेला गया था तो वहीं अगस्त 2014 के बाद अब जिम्बाब्वे की टीम घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मुकाबला जहां 28 जून से 2 जुलाई तक खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मैच 6 जुलाई से लेकर 10 जुलाई तक होगा, जिसमें दोनों ही टेस्ट मैच बुलवायो के मैदान पर होंगे।

Zimbabwe vs South Africa

Image Source : INDIA TV

जिम्बाब्वे बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज

टेस्ट सीरीज के बाद खेली जाएगी टी20 ट्राई सीरीज

अफ्रीका टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद जिम्बाब्वे क्रिकेट टी20 ट्राई सीरीज की मेजबानी करेगा, जिसमें मेजबान टीम के अलावा साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम खेलते हुए दिखाई देगी। इस सीरीज की शुरुआत 14 जुलाई से होगी जिसमें फाइनल मुकाबला 26 जुलाई को खेला जाएगा। सभी टीम को दूसरी टीम के खिलाफ 2-2 मैच खेलने का मौका मिलेगा और लीग स्टेज खत्म होने के बाद टॉप-2 पर रहने वाली टीम फाइनल मुकाबला खेलेगी। इस सीरीज के सभी मैचों हरारे के स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Zimbabwe, South Africa And New Zealand Tri Series

Image Source : INDIA TV

जिम्बाब्वे, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड ट्राई सीरीज

ट्राई सीरीज के बाद जिम्बाब्वे खेलेगी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज

ट्राई सीरीज के खत्म होने के बाद जिम्बाब्वे की टीम घर पर अपने होम शेड्यूल का अंत न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी, जिसमें दोनों टीमों के बीच इस सीरीज के सभी मैच जहां बुलवायो के मैदान पर होंगे तो वहीं पहला टेस्ट 30 जुलाई से जबकि दूसरा टेस्ट मैच 7 अगस्त से खेला जाएगा।

Zimbabwe vs New Zealand

Image Source : INDIA TV

जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड

ये भी पढ़ें

PAK vs NZ: पूरी वनडे सीरीज से कप्तान बाहर, रिप्लसमेंट का हुआ ऐलान; ये खिलाड़ी बना नया कैप्टन

अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वालीफाई, मेसी पर कोच ने कही ये बात

Latest Cricket News

टिप्पणियाँ बंद हैं।