‘जा भैंस चरा…’ नैजी ने लवकेश को मारा ताना, जवाब में बोले एल्विश यादव- ‘आप आओ आपको…’

बिग बॉस हाउस में अक्सर लड़ाई-झगड़े देखने को मिलते हैं, जिस पर बाहर मौजूद दर्शकों और इन सेलेब्स के दोस्तों-परिवार का रिएक्शन भी देखने को मिलता है। हाल ही में नैजी और लवकेश कटारिया के बीच जबरदस्त तू-तू मैं-मैं देखने को मिली, जिस पर एल्विश यादव ने रिएक्ट किया है।

टिप्पणियाँ बंद हैं।