चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिर हुई भयंकर बेइज्जती, एक भी खिलाड़ी नहीं बिका

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में हुआ लेकिन इससे पाकिस्तान टीम और उनके देश को कुछ खास फायदा नहीं हुआ। उल्टा घनघोर बेइज्जती का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। इससे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने घर में आलोचना का सामना करना पड़ा। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB को उस समय एक और बड़ा झटका लगा जब टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इससे फाइनल मैच की मेजबानी भी पाकिस्तान से छिन गई और खिताबी मुकाबला लाहौर की बजाय दुबई में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हराते हुए 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
पाकिस्तानी क्रिकेटरों को लगा झटका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शर्मिंदगी झेलने के बाद पाकिस्तान टीम को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा है। ताजा घटना द हंड्रैड से जुड़ा है। दरअसल, पाकिस्तान के कई शीर्ष क्रिकेटरों को इंग्लैंड की लोकप्रिय द हंड्रेड लीग के ड्राफ्ट में कोई खरीदार नहीं मिला है। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह, बल्लेबाज सैम अयूब और ऑलराउंडर शादाब खान उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दांव नहीं लगाया। इस बार ड्राफ्ट में पाकिस्तान के कुल 50 खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें 45 पुरुष और 5 महिला क्रिकेटर थे।
नसीम शाह और शादाब खान 1,20,000 पाउंड के हाईएस्ट रिजर्व प्राइज कैटेगिरी में थे, जबकि सैम अयूब 78,500 पाउंड वाली कैटेगिरी में थे। महिला क्रिकेटरों में आलिया रियाज, फातिमा सना, युसरा आमिर, इरम जावेद, और जावेरिया रऊफ के नाम शामिल थे, लेकिन उन्हें भी किसी टीम ने नहीं चुना।
IPL कनेक्शन या खराब फॉर्म वजह?
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नजरअंदाज किए जाने की बड़ी वजह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम मालिकों का द हंड्रेड लीग में बढ़ते प्रभाव को माना जा रहा है। दरअसल, इस समय चार IPL फ्रेंचाइज़- मुंबई इंडियंस (ओवल इंविंसिबल्स), लखनऊ सुपर जाइंट्स (मैनचेस्टर ओरिजिनल्स), सनराइजर्स हैदराबाद (नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स), और दिल्ली कैपिटल्स (सदर्न ब्रेव) की द हंड्रेड में हिस्सेदारी है। इसके अलावा, भारतीय मूल के अमेरिकी व्यवसायी संजय गोविल के पास वेल्श फायर टीम का 50 प्रतिशत स्वामित्व है। इसके साथ ही, हाल के दिनों में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सीमित ओवरों के फॉर्मेट में खराब फॉर्म भी उनके नहीं बिकने की एक बड़ी वजह मानी जा रही है।
(PTI Inputs)
Latest Cricket News
टिप्पणियाँ बंद हैं।