घर के अंदर रख लें ये 5 पौधे, बरकत तो होगी साथ ही खूबसूरती में लगेंगे चारचांद, आएगी Summer वाली फीलिंग

गर्मियां आते ही पेड़ पौधों में जान आ जाती है और दिखने में खूबसूरत लगने लगते हैं। सर्दियों में अक्सर पौधे की ग्रोथ रुक जाती है लेकिन बसंत में पोधे और फूल खिलने लगते हैं। घर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए इनडोर प्लांट्स लगा सकते हैं। इससे घर दिखने में खूबसूरत लगेगा और एकदम समर वाली फीलिंग आएगी। खास बात ये है कि ये इनडोर प्लांट घर की हवा को शुद्ध करते हैं और लकी प्लांट माने जाते हैं। इन्हें लिविंग रूप, किचन या फिर बेडरूम में कहीं भी रख सकते हैं। काफी लो मेंटेनेंस के साथ इनकी देखभाल की जा सकती है। जानिए गर्मियों के लिए बेस्ट इनडोर प्लांट कौन से हैं?
Related Stories
गर्मियों के लिए बेस्ट इनडोर प्लांट
मनी प्लांट- गर्मियों में मनी प्लांट दिखने में बहुत खूबसूरत लगता है। मनी प्लांट लगाने से घर में सुख समृद्धि आती है। मनी प्लांट की हरी-हरी सुंदर पत्तियां घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काफी हैं। आप मनी प्लांट को गमले में या फिर किसी कांच की बोतल में पानी में डालकर भी लगा सकते हैं। छोटा मनी प्लांट डाइनिंग टेबल पर भी रख सकते हैं।
पीस लिली- गर्मियों के लिए पीस लिली भी अच्छा पौधा है। इसे घर के अंदर लगाया जा सकता है। पीस लिली को हल्की धूप और कम पानी की जरूरत होती है। आप इसे किसी विंडो या रौशनी वाली जगह पर रख सकते हैं। अगर घर के अंदर रख रहे हैं तो इसे 2-4 दिन में धूप जरूर दिखा दें।
स्नेक प्लांट- कमरे के अंदर या घर के किसी भी कोने में स्नेक प्लांट रख सकते हैं। स्नेक प्लांट एयरप्यूरीफायर का काम करता है। इससे घर की हवा शुद्ध होती है और हवा में मौजूद हानिकारक तत्व कम होते हैं। स्नेक प्लांट काफी लो मेंटेनेंस वाला पौधा है इसे कम पानी की जरूरत होती है।
बैंबू प्लांट- मार्केट में बैंबू प्लांट की कई वैरायटी मिलती हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी पौधा घर में लगा सकते हैं। बैंबू प्लांट घर के अंदर आसानी से ग्रो हो जाता है। इसे कभी-कभी धूप दिखा सकते हैं। आप चाहें तो पानी के अंदर भी इसे लगाकर रख सकते हैं। टेबल पर रखने के लिए छोटे बैंबू ट्री मिलते हैं।
Latest Lifestyle News
टिप्पणियाँ बंद हैं।